News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशराज्य

एयरटेल छोड़ इस कम्पनी पर टेक्नीशियनो ने जताया विश्वास

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM
kmc_20250731_125509

रायबरेली के एक निजी होटल डिश टीवी के डिस्ट्रीब्यूटर के के गुप्ता ने जिले भर के लगभग 60 टेक्नीशियन के एक स्थानीय होटल में मीटिंग की। मीटिंग के दौरान के के गुप्ता ने बताया कि डिश टीवी ने अब चार साल तक बिना रिचार्ज किए अनलिमिटेड मनोरंजन देने वाला कनेक्शन बहुत ही सस्ते दामों में अपने कस्टमर्स को उपलब्ध कराया है। कंपनी के बिजनेस मैनेजर अभिषेक ने कनेक्शन का प्रमोशन करते हुए कहा की डिश टीवी मनोरंजन की दुनिया में एशिया की सबसे बड़ी कंपनी है। जो सिर्फ अपनी 24 घंटे सर्विस के दम पर आज अन्य कंपनियों की तुलना में काफी सस्ते दामों में कनेक्शन उपलब्ध करा रही है। मुख्य अतिथि अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिलामंत्री प्रभाकर गुप्ता ने कहा के के जी आज अपनी ईमानदारी एवम कड़ी मेहनत की वजह से जिले की मार्केट में टिके हुए हैं, मुझे पूरा यकीन है जिले का हर व्यापारी इनके साथ व्यापार करना चाहेगा। इस अवसर पर रमेश पांडे डीह, लल्लू डीह, सत्त्यम बाजपेई महरानीगंज, पिंकू लालगंज, धर्मेंद्र साहू डलमऊ, सौरभ साहू, प्रमोद मिस्र खीरों, लाला सेमरी, सुनील टाटा, अरविंद डिश टीवी, सुनील डिश टीवी, दिनेश डिश टीवी, अनिल सोनी, शिवम अग्रहरी गदागंज, गोविंद कुरौली, मुसु, रोहित सोनी, अविनाश शर्मा, अतुल महराजगंज, दिलीप महराजगंज आदि टेक्नीशियन मौजूद रहें।

Related posts

NSUI ने BBMKU में मनाया विश्व पर्यावरण दिवस

News Desk

रायबरेली : मोदनवाल समाज द्वारा युवा छात्र सम्मेलन का आयोजन किया गया

News Desk

बाइक सवार 2युवक पेड़ से टकराए, एक की मौत दूसरा गंभीर रूप से घायल, जिला अस्पताल कराया गया भर्ती

Manisha Kumari

Leave a Comment