News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशराज्य

मानक विहीन इंटरलॉकिंग लगाए जाने को लेकर ठेकेदार के खिलाफ ग्रामीणों ने किया विरोध

kmc_20250731_125509
WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

डलमऊ रायबरेली : मानक विहीन हो रहे इंटरलॉकिंग व नाली निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने नाराजगी जाहिर की है। ठेकेदार द्वारा मनमानी पूर्वक कराये जा रहे कार्य को लेकर ग्रामीणों ने विरोध जताते हुए काम को रोकवा दिया है। विकासखंड डलमऊ के जोहवा नटकी में लगभग 7.57 लाख की लागत से इंटरलॉकिंग व ह्यूम पाइप नाली निर्माण का कार्य कराया जा रहा है। क्षेत्र पंचायत द्वारा कराए जा रहे कार्य में ठेकेदार द्वारा इस कदर मनमानी बरती जा रही है, कि नाली निर्माण में टूटी हुई ह्यूम पाइप का प्रयोग किया जा रहा है, साथ ही मानक विहीन सीमेंट मसाले का भी प्रयोग हो रहा है। गुरुवार को ग्रामीण निशा, हरिनाथ, दीपमाला, लाला, कमला, उमानाथ, राजेश गुप्ता, ननकऊ सहित दर्जनों ग्रामीणों ने विरोध जताते हुए मनमानी का आरोप लगाकर चल रहे कार्य को रुकवा दिया है। ग्रामीणों का कहना है, कि कार्य में मनमानी बरती जा रही है। धन का बंदर बांट किया जा रहा है। मानक के अनुरूप कार्य नहीं हो पा रहा है। कार्य से पहले ही टूटी हुई ह्यूूम पाइप का प्रयोग किया जा रहा है एवं मसाला भी मानक विहीन लग रहा है। वही इस संबंध में खंड विकास अधिकारी डलमऊ सत्यदेव यादव ने बताया कि यदि नाली निर्माण में कोताही बरती जा रही है, तो मौके पर जांज कर कार्रवाई की जाएगी।

Related posts

चलकरी से मो कासिम व उनकी अहलिया सुफेदा खातून हज के लिए रवाना

Manisha Kumari

यूपी बोर्ड परीक्षाओं को नकलविहीन कराने की कवायद तेज

Manisha Kumari

बांदा : लोडर की टक्कर से गोवंश की हुई मौत

Manisha Kumari

Leave a Comment