रिपोर्ट : कुलवंत रंजन दास
प.सिंहभूम : हाटगम्हरिया क्षेत्र के बलन्डिया रोड में ब्रेकफेल हो जाने के कारण एक यात्री से भरी बस अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे एक पेड़ से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई । प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि, रांची से किरीबुरु आ रही शक्तिपुंज यात्री बस दोपहर के लगभग एक बजे हाटगम्हरिया-बलन्डिया रोड में रुईया मोड़ के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बताया जा रहा है कि, इस दुर्घटना में यात्रियों को गंभीर चोटें नहीं आने की बात सामने आ रही है। कारण यह बताया जा रहा है की बस का ब्रेक फ़ैल होने से यह दुर्घटना हुईं और बस पेड़ मे जाकर टकरा गयी। यात्री लोग बड़े हादसे होते होते बाल बाल बचे।