News Nation Bharat
खेलझारखंडराज्य

रामगढ़ जिला के अंडर-14 वर्ष के क्रिकेटर देवेश गोयल ने रचा इतिहास

kmc_20250731_125509
WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रामगढ़ जिला के अंडर-14 वर्ष के क्रिकेटर देवेश गोयल ने रचा इतिहास खूंटी जिला के खिलाफ खेलते हुए मात्र 115 बॉल में 42 चौक 22 छक्के के सहायता से बनाया 346 रन। अभी तक के बने हुए रिकॉर्ड को तोड़ते हुए निजी स्कोर 346 रन बनाकर झारखंड क्रिकेट का रचा   देवेश ने इतिहास न टूटने वाला रिकॉर्ड बनाया।
झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के द्वारा आयोजित अंतर जिला अंडर -14 क्रिकेट टूर्नामेंट 2023-24 रामगढ़ जिला धनबाद में आज खूंटी के अगेंस्ट खेलते हुए एक नया कीर्तिमान बनाया है। एक न टूटने वाला निजी स्कोर खड़ा किया है। देवेश ने खूंटी जिला टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया और रामगढ़ जिला को बल्लेबाजी करने का निमंत्रण दिया, देवेश गोयल एवं अरशद अंसारी ओपनिंग बल्लेबाज के रूप में आये पर उतरते ही पहले विकेट फर्स्ट ओवर में अरशद अंसारी आउट हो गए।

उनके साथ देने आए कप्तान सचिन कुमार सिंह देवेश गोयल ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते गए  देवेश गोयल ने मात्र 115 बॉल खेलकर 22 छक्के एवं 42 चौक के सहायता से 346 रन निजी स्कोर खड़ा कर डाला। सचिन कुमार सिंह नवाद रहते हुए 111 रन , आलोक केसरी ने 83 रन बनाए। रामगढ़ जिला का कुल स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 578 रन बना डाला। जवाबी पारी खेलते हुए खूंटी की पूरी टीम ने 14.5 ओवर में मात्र 38 रन बनाकर ऑल आउट हो गये। रामगढ़ 540 रन से जीतकर नेट रन रेट के सहायता से अंडर 14 टूर्नामेंट ने वर्तमान सत्र में प्रथम स्थान पूरे झारखंड में प्राप्त किया है। साथ ही गेंदबाजी में आलोक केसरी ने 1.5 गेंद पर खुटी की तीन विकेट अपने नाम किया, पीयूष कुमार ने 6 ओवर 18 रन देकर तीन विकेट, चिरागनाथ 6 ओवर 15 रन देकर 2 विकेट रामगढ़ के गेंदबाजों ने अपने नाम करवाया।

इस ऐतिहासिक स्कोर के लिए रामगढ़ के देवेश गोयल को बधाई देने के लिए रामगढ़ जिला के तमाम खेल प्रेमी खिलाड़ी रामगढ़ को बधाई दे रहे हैं। साथ ही रामगढ़ क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक कुमार जैन, कार्यकारी अध्यक्ष रविंद्र साहू, सीनियर उपाध्यक्ष सुबोध पांडेय, उपाध्यक्ष गिरधारी गोप, मानद सचिव अरुण कुमार राय, कोषाध्यक्ष सूरज प्रसाद, सहसचिव रोहित कुमार वीरेंद्र पासवान संयुक्त सचिव ने, सुभाजित दत्ता महेंद्र राणा उपेंद्र सिंह ने देवेश के साथ पूरे टीम को शुभकामना व बधाई दिया। नॉकआउट राउंड में 17/03/24 को गिरिडीह में जमशेदपुर Vs रामगढ़ का क्वार्टर फाइनल मैच होना है।

Related posts

देर शाम गोमिया विधायक की धर्मपत्नी ने गोमिया मे प्रेस क्लब भवन निर्माण का किया शिलान्यास

Manisha Kumari

Krishna Janmashtami महोत्सव पर हेमंत दूबे की कथा, सांसद प्रतिनिधि त्रिपुरारी नाथ तिवारी रहे मुख्य अतिथि

Manisha Kumari

श्री राम सेवा समिति खैरा बाबूबासा में 3 दिवसीय अखण्ड हरिकीर्तन का हुआ शुभारंभ

Manisha Kumari

Leave a Comment