रायबरेली : डीएम हर्षिता माथुर के निर्देश पर,मुख्य अतिथि सीडीओ पूजा यादव की अध्यक्षता में खंड विकास अधिकारी राही द्वारा प्रधानाध्यापक, ग्राम प्रधान, स्थानीय प्राधिकारी निकाय के सदस्यों की उपस्थिति में राही ब्लाक सभागार में ब्लॉक स्तरीय एकदिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आपको बता दें कि दिनांक 15 मार्च 2024 दिन शुक्रवार को रायबरेली जनपद के विकासखंड राही सभागार में बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा ब्लॉक स्तरीय एकदिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पहुंची मुख्य विकास अधिकारी पूजा यादव का स्वागत किया गया। खंड विकास अधिकारी गौरी राठौर ने बताया कि डीएम के निर्देश पर प्रधानाध्यापक ग्राम प्रधान स्थानीय प्राधिकारी निकाय के सदस्यों का ब्लॉक स्तरीय बैठक की गई। जिसमें ग्राम विकास कार्यों को लेकर चर्चा की गई। इस कार्यक्रम में राही ब्लाक के दर्जनों ग्राम प्रधान उपस्थित रहे जिनको माला पहनकर स्वागत किया गया तथा अंग वस्त्र भी भेंट किया गया। कार्यक्रम में प्रधान संघ अध्यक्ष दिलीप कुमार पाल, ग्राम प्रधान राजीव कुमार जायसवाल, ग्राम प्रधान चंदन सिंह, ग्राम प्रधान वेद प्रकाश तिवारी, ग्राम प्रधान सराय मुगला ग्राम प्रधान कसेहटी सहित अन्य ग्राम प्रधान व प्रधानाध्यापक मौजूद रहे।