रायबरेली : अज्ञात कारणों से एक होटल में आग लग गई। जिसमें रखा लाखों का सामान जलकर खाक हो गया। यहां जिले के मिल एरिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत बंदरा मऊ बाजार स्थित एक होटल में आग लग गई। जिसमें लगभग एक लाख रुपए का सामान चल कर राख हो गया है। आग की घटना से मचे हड़कंप के बाद स्थानीय लोगों ने आग बुझाने की कोशिस किया, लेकिन नाकाम रहे।मामला जिले के मिल एरिया थाना क्षेत्र के बंदरा मऊ ग्राम पोस्ट राही स्थित बाजार में पीड़ित बबलू पुत्र गंगा प्रसाद निवासी ग्राम महा ब्राह्मण का पुरवा अपना जीवन यापन करने के लिए एक होटल का संचालन करता है। जिसमें अज्ञात कारणों से 15 मार्च 2024 दिन शुक्रवार को आग लग गई। आग की घटना उसे समय घटित हुई जब दुकान बंद थी। पीड़ित दुकानदार बबलू ने ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचकर किसी तरह से आज पर काबू पाने की कोशिश की लेकिन तब तक पूरी दुकान जलकर राख हो गई। पीड़ित ने मामले का प्रार्थना पत्र मिल एरिया थाने में देकर पुलिस से जांच कर कार्यवाही किए जाने की मांग की है। पीड़ित ने बताया कि लगभग ₹1 लाख का सामान जलकर राख हो गया है।