News Nation Bharat
झारखंडराज्य

स्वीपिग मशीन से होगी फुसरो नप क्षेत्र के सड़कों की सफाई

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM
kmc_20250731_125509

फुसरो नगर परिषद क्षेत्र के सड़को में अब साफ सफाई के लिए लोगों को परेशान नहीं होना पड़ेगा। इसके लिए 5 करोड़ 24 लाख रुपये की लागत से मैकेनिक रोड स्वीपिग झाड़ू मशीन खरीदी गई है, जो प्रतिदिन 30 किलोमीटर तक के सड़क की साफ सफाई करेगी। प्रतिदिन दस से 12 घंटे तक काम करने वाली यह मशीन आधुनिक सुविधाओं से लैस है। बेरमो विधायक कुमार जयमंगल सिंह ने डीएमएफटी मद से 5 करोड़ 24 लाख रूपये की सेल्फ प्रोपेल्ड रोड स्वीपिंग मशीन का ऑनलाइन उद्घाटन कर लोकार्पण किया। कहा कि बेरमो का विकास करना मेरी पहली प्राथमिकता है। मजदूर नेता गिरजाशंकर पांडेय सहित छेदी नोनिया, कृष्ण कुमार चांडक, शिवनंदन चौहान, सचिनदर सिह, परवेज अख्तर ने गुरूवार को इस मशीन को हरी झंडी दिखाकर बीएडके एसओ ईएंडएम जी मोहंती और ढोरी एसओपी प्रतुल कुमार और एसओ ईएंडएम जयशंकर प्रसाद को सौपा। कार्यपालक पदाघिकारी गोपेश कुंभकार ने बताया कि यह मशीन बहुत ही कारगर साबित होगी। जीपीएस व कैमरे से लैस आधुनिक मशीन है, जो 10 से 12 घंटे रोजाना काम कर सकती है। उन्होंने बताया कि एक ऑपरेटर और एक सहयोगी की मदद से इस मशीन को चलाया जा सकता है। मशीन की खासियत यह है कि 80 लोग जितनी सफाई करते हैं उतना यह मशीन एक बार में अकेले करेगी। इसे एक ऑपरेटर और हेल्पर की मदद से ऑपरेट जा सकेगा। यह मशीन शहर के मेन सड़कों की साफ-सफाई करेगी। जबकि गलियों व अन्य जगहों की साफ सफाई की जिम्मेदारी नगर परिषद् के कर्मचारियों पर होगी। इस मौके पर मजदूर नेता गिरजाशंकर पांडेय व नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष छेदी नोनिया ने कहा कि विघायक कुमार जयमंगल सिंह के सहयोग से फुसरो शहर को एक साफ सुथरा शहर बनाया जा रहा है। फुसरो शहर की गिनती एक साफ-सुथरे शहरों में होती है। इस मौके पर इंजीनियर वीरेंद्र कुमार और अभिषेक कुमार सहित कांग्रेसी नेता केदार सिंह, भास्कर सिंह, अरूण सिंह, शक्ति सिंह, संतोष सिंह, सत्येंद्र सिंह, महेश महतो, विजय कुमार, अभिषेक सिंह, हरेंद्र कुमार, राजीव कुमार सिंह, नारायण शर्मा, दिलीप सिंह, कामोद चौहान,आदि उपस्थित थे।

Related posts

कथारा : सीसीएल के सुरक्षा कर्मियों और पुलिस की संयुक्त टीम ने चलाया छापामारी अभियान

News Desk

आरा मशीन में फंसकर विवाहिता की हुई दर्दनाक मौत

Manisha Kumari

वाणिज्य कर भवन में राज्य कर विभाग यूपी द्वारा मनाया गया 76 वां स्थापना दिवस

Manisha Kumari

Leave a Comment