News Nation Bharat
झारखंडराज्य

यज्ञ से वातावरण में नई ऊर्जा का संचार होता है : अमर सोनी

kmc_20250731_125509
WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

गोमिया प्रखंड के स्वांग उत्तरी पंचायत स्थित स्वांग महावीर स्थान में पांच दिवसीय श्री श्री 1008 रुद्र महायज्ञ के पांचवे दिन शनिवार को पूर्णाहुति कन्या पूजन और विशाल भंडारे के साथ संपन्न हो गया। इस दौरान हवन, पूजन वा यज्ञ मंडप की परिक्रमा करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। इस अवसर पर यज्ञ मंडप में हवन, पूजन, बेदी पूजन, शिव पुराण कथा, साध्य आरती, पुष्पांजलि, मंडप परिक्रमा आदि का कार्यक्रम लगातार पांच दिनों तक चलता रहा। संध्या में प्रयागराज के मानस कोकिला मंदाकिनी सावित्री जी द्वारा प्रवचन का कार्यक्रम किया जा रहा है। जिसका शनिवार 16 मार्च को विराम दिवस है, वही 17 मार्च को मां छिन्नमस्तिका बिक्की बनर्जी जागरण ग्रुप द्वारा भक्ति जागरण का कार्यक्रम किया जाएगा।

शनिवार को भंडारे के विशाल आयोजन के आयोजक प्रसिद्ध समाज सेवी अमर सोनी जिप सदस्य अकास लाल सिंह सहित मुखिया बिनोद विश्वकर्मा द्वारा सयुक्त रुप से महा प्रसाद का वितरण किया गया। जिसमें लगभग 5000 श्रद्धालु भक्त शामिल होकर महाप्रसाद ग्रहण किया। इससे पूर्व समिति के अध्यक्ष बिट्टू कुमार रवानी सचिव संजय कुमार कोषाध्यक्ष सहित समिति के सदस्यों ने मुख्य अतिथि अमर सोनी, जिप सदस्य अकास लाल सिंह सहित सभी अतिथियों को अंगवस्त्र और पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। महायज्ञ में यज्ञ आचार्य संजय पांडेय व कृष्णानंद शास्त्री, वेदाचार्य पंडित चंदन शास्त्री, आदित्य पांडेय, पंकज पांडेय, राहुल शास्त्री, आशीष शास्त्री सहित यज्ञ कमेटी के सदस्य बिट्टू रवानी, संजय कुमार, अमृतलाल, संजय सिंह, ऋषि रवानी, अभय सिंहा, प्रदीप रवानी, अभय रवानी, सानू, गौतम, ललित यादव, द्वारिका रवानी, पंकज कुमार आदि सक्रिय रहें।

Related posts

प्रतिबंधित मांस को बेचने वाले को ग्रामीणों ने पकड़ने के बाद पुलिस को दी सूचना, घटना स्थल पर पहुंचे पुलिस आरोपी को भेजा जेल

News Desk

राहुल गांधी ने चुनाव जीतने के लिए आतंकवादी संगठन से ली है मदद : स्मृति ईरानी

Manisha Kumari

एलआइसी एजेंट से लूट व मारपीट के मामले में थाने के पुलिस ने नहीं दर्ज किया मुकदमा, एसपी से लगाई गुहार

News Desk

Leave a Comment