News Nation Bharat
क्राइममध्य प्रदेशराज्य

कोलार थाना टीआई आशुतोष उपाध्याय की दबंगाई से पीड़ित लोगो ने सरकार से लगाई गुहार

kmc_20250731_125509
WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

राजधानी भोपाल के कोलार थाना क्षेत्र मै बीते दो दिन पहले जेके हॉस्पिटल के करीब महाकाल रेस्टोरेंट एवं चाय सुट्टा बार की दुकान पर रात 11 बजे जाकर कोलार टीआई ने कर्मचारियों के साथ मारपीट की जो घटना सीसीटीवी कैमरे मै कैद हो गई। दुकान कर्मचारियों ने बताया की टीआई ने दुकान पर मारपीट करने के बाद करीब 6 कर्मचारियों को थाने ले गए और थाने मै भी बिना वजह बताए मारपीट की। बताया गया की कोलार क्षेत्र मै स्तिथ आगरा स्वीट भंडार के संचालक के पुत्र रोहित शर्मा रात 11:30 बजे दुकान बंद कर अपने घर जा रहा था तभी टीआई जबरन उसे अपनी गाड़ी मै बिठालकर थाने ले गए एवं उसके साथ भी मारपीट की। रोहित शर्मा ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर बोला की मेरी कोई गलती नहीं है मेरे साथ टीआई ने जबरन मारपीट की है एवं मेरा एनकाउंटर करने की धमकी दी है और मेरे माता पीता को भी धमकी दी है। अगर मुझे कुछ होता है, तो इसके जिम्मेदार टीआई एवं पुलिस प्रशासन होगा रोहित शर्मा ने इस मामले के सन्दर्भ मै पुलिस कमिशनर को भी शिकायत आवेदन देकर अवगत कराया एवं रोहित शर्मा कल शाम से लापता है। रोहित के माता पिता ने बताया की हमें रोहित के थाने मै बंद होने की जानकारी मिली तो हम थाने पहुचे एवं थाने मै हमारे साथ भी गालीगलोच और मारपीट की जिससे गंभीर चोट आई एवं पुलिस प्रशासन और सरकार से हमारी गुहार है की हम बेकसूर है हमें न्याय दिलाया जाए।

Related posts

बेरमो विधानसभा के महिला संपर्क अभियान की संयोजक बनी गिरिजा

Manisha Kumari

बोकारो जिला डेकोरेटर्स एसोसिएशन का 9वां महाधिवेशन 21 को

News Desk

भगतसिंह युवा सेना ने साड़म में लगाया रक्तदान शिविर

Manisha Kumari

Leave a Comment