रायबरेली में पति-पत्नी में हुए विवाद को लेकर पत्नी ने खाया जहरीला पदार्थ, महिला की हालत गंभीर होने पर परिजनों ने जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती। चल रहा है इलाज। आपको बता दे, कि आज दिनांक 17 अप्रैल 2024 दिन रविवार को रायबरेली जनपद के खीरो थाना क्षेत्र के अंतर्गत गौनहा गांव में पति-पत्नी के विवाद को लेकर पत्नी शिफा उम्र 24 वर्ष में जहरीला पदार्थ खा लिया। जिससे उसकी हालत बिगड़ गए हालत बिगड़ने पर महिला के भाई ने इलाज के लिए पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया।
ये भी पढ़ें : सीवर लाइन हेतु खोदी गई सड़क व दोनो तरफ खड़े वाहनो से आवागमन हो रहा बाधित : सभासद बबलू
जहां हालत गंभीर देखते हुए उसे रायबरेली जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल में तैनात चिकित्सक डॉक्टर अतुल पांडे ने बताया कि महिला को प्राथमिक उपचार के बाद वार्ड में भर्ती कर दिया गया है। इलाज जारी है, हालत गंभीर बनी हुई है।