संबंधित अधिकारियों को दिये कई दिशा-निर्देश, लक्ष्य पूरा करने का दिया गुरु मंत्र
रविवार को सीसीएल सीएमडी भी वीरा रेड्डी बेरमो कोयलांचल के तीनों प्रक्षेत्रो क्रमशः ढोरी, बीएंडके और केटीए की औचक निरीक्षण को पहुचे। सर्व प्रथम उन्होंने कथारा क्षेत्र के जारंगडीह खुली खदान, जारंगडीह रेलवे साइडिंग व क्रेशर तथा कथारा कोलियरी, कथारा वाशरी, गोबिंदपुर कोलियरी आदि खदानों का निरीक्षण किए। कथारा क्षेत्र के तमाम कोलियरीयो के निरीक्षण के क्रम में उनके साथ सीसीएल कथारा जीएम डीके गुप्ता, पीओ पीके गुइंय, आरपी यादव, राजेश कुमार सिंह, के एस पैकरा, निरज कुमार, संतोष कुमार, विशाल शर्मा, कौशल किशोर, मो मुस्ताक, बाल गोविंद नायक, जयनंदन प्रसाद, सीबी तिवारी, अरुण तिवारी के अलावे आउटसोर्सिंग कंपनी एनईपीएल के सी एस मिश्रा के अलावे लगभग अधिकारी उपस्थित थे।
निरीक्षण के दौरान सीएमडी श्री रेड्डी खदान को काफी नजदीक से देखा और मौके पर मौजूद सभी संबंधित अधिकारियों को कई जरुरी दिशा निर्देश दिए। मौके पर मौजूद कथारा जीएम श्री गुप्ता को हरहाल मे सुरक्षित लक्ष्य पुरा करने से संबंधित बाते कही।
ये भी पढ़ें : तेनुघाट जेल में जेल अदालत सह विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन
उपरोक्त क्षेत्रो के निरीक्षण उपरांत सीएमडी सीसीएल कथारा अतिथि गृह मे कुछ समय के लिए रुके और फिर अन्य प्रक्षेत्रो के निरीक्षण के लिए निकल पड़े। सीसीएल सीएमडी के क्षेत्र में पहुचने की सूचना के बाद बीते देर शाम से ही सीसीएल कथारा प्रबंधन जरुरी तैयारी में जुटी दिख रहे थे और सभी अधिकारी अलर्ट मोड में नजर आ रहे थे।