News Nation Bharat
झारखंडराज्य

युवा व्यवसायी संघ कार्यालय में सांसद चन्द्र प्रकाश चौधरी ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को किया सम्मानित

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

फुसरो युवा व्यवसायी संघ फुसरो में कार्यालय में गिरीडीह सांसद चन्द्र प्रकाश चौधरी ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों वैभव चौरसिया, बैजू मालाकार, राकेश मालाकार को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। सांसद चन्द्र प्रकाश चौधरी ने कहा कि सभी पदाधिकारी युवा है। उम्मीद है व्यवसायियों के हित में काम करेंगे। एक प्रश्न के उत्तर में सांसद चन्द्र प्रकाश चौधरी ने कहा कि गिरिडीह लोकसभा सीट अभी पूरी तरह से तय नहीं हुई है। केंद्रीय नेतृत्व का जैसा आदेश होगा। उसका पालन किया जाएगा। यदि केंद्रीय नेतृत्व टिकट देकर चुनाव लड़ने को कहता है तो मैं चुनाव जरूर लडूंगा। कहा कि सभी के सहयोग से ही बेरमो के बाजार में फिर से रौनक लाने का कार्य किया जाएगा। जिससे कि यहां के लोग पलायन न करें और व्यवसायियों के हित में कार्य हो। वही झारखंड सरकार पर भी तंज कसते हुए कहा कि झारखंड में झामुमो की सरकार पूरी तरह से भ्रष्टाचार की सरकार है। युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का कार्य कर रही है। इस बार के चुनाव में जनता जरूर जवाब देने का कार्य करेगी। मौके प्रमुख रूप से कृष्ण कुमार, विनोद चौरसिया आदि लोग उपस्थित थे।

Related posts

सर्तकता जागरूकता सप्ताह 2024, क्षमता निमार्ण कार्यक्रम के अंतगर्त स्कूली बच्चों के लिये ’’साईबर अपराध एवं इसके रोकथाम’’ विषय पर कार्यशाला का किया गया आयोजन

News Desk

बेरमो विधायक का घोड़ा सूचेतक बना चैंपियन

News Desk

बारुद मैगजीन जांच के क्रम में हेडक्वार्टर सीआईएसएफ के कमांडेंट तीनों प्रक्षेत्रों का किया दौरा

Manisha Kumari

Leave a Comment