News Nation Bharat
झारखंडराज्य

गरीबी से तंग आकर युवक ने लगाई फांसी

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM
kmc_20250731_125509

पेटरवार थाना क्षेत्र अंतर्गत पिछरी पुराना पंचायत भवन के समीप बीते शनिवार रात को लगभग 42 वर्षीय विजय कुमार पाल ने घर के कुएं में रस्सी बंध कर फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। खबर फैलते ही घर के पास स्थानीय लोगों की भीड़ लग गई। घर वालो को फांसी लगाने की घटना की जानकारी सुबह चली जब उसकी मां सोकर उठी। बताया की सुबह उठकर अपने बेटे को खोजबीन की। घर में नहीं मिला। पीछे जाकर कुएं में झांकने पर देखा कि उसका बेटा फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है। स्वजनों ने बताया कि ढाई वर्ष पूर्व सड़क दुर्घटना में उसका पैर टूट गया था। जिससे वह अपाहिज की जिंदगी जी रहा था। कुछ दिनों से मानसिक रूप से परेशान था। चार माह पूर्व हाथ का नस काट कर जान देने का प्रयास किया था। मृतक की पत्नी देवी पाल माइके चास गई थी । विजय पाल का एक 12 वर्षीय बेटी नैना कुमारी व 8 वर्षीय पुत्र आयुष पाल है। पत्नी देवी पाल सहित मां भाभी का रो रो कर बुरा हाल हो गया। बड़ा भाई आनंद पाल हैदराबाद में मजदूरी का काम करता है। छोटा भाई मनु पाल दैनिक मजदूरी करता है। सूचना पाकर पेटरवार थाना के एएसआई जुंबल सिंह दलबल के साथ पिछरी पहुंचे। पुलिस ने कुएं से शव को निकाल अपने कब्जे में ले लिया और पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए तेनुघाट अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया।

Related posts

ढोरी स्टाफ क्वार्टर मे आयोजित हुआ भव्य जागरण

Manisha Kumari

विधायक प्रतिनिधि ने किया कंबल का वितरण

Manisha Kumari

प्रखंड विकास पदाधिकारी अमृता सिंह के द्वारा पूर्वी टुंडी प्रखंड के रूपन पंचायत में चल रहे योजनाओं की जांच

Manisha Kumari

Leave a Comment