एक माह पूर्व मोटरसाइकिल टक्कर में घायल आर्यन की उपचार के दौरान हुई थी मौत
परिजनों के बीच पहुंचकर प्रांतीय नेता राजेश चंद्रा पूर्व जिला अध्यक्ष आरपी यादव ने अर्पित की श्रद्धांजलि इंजीनियर सुमित भी रहे मौजूद
डलमऊ रायबरेली : की उम्र छोटी है पर सबके जज्बात समझ लेता हूं बिन कहे हर बात समझ लेता हूं। छोटी सी उम्र में बड़ी समझ रखने वाले आर्यन यादव एक माह पूर्व अपने दोस्त के साथ निमंत्रण से वापस ऊंचाहार की तरफ से रायबरेली की तरफ आ रहा था, तभी पीछे से आ रही मोटरसाइकिल ने जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें बुरी तरीके से घायल आर्यन की उपचार के दौरान मेडिकल कॉलेज लखनऊ में मौत हो गई। छोटी सी उम्र में बड़ी ख्याति प्राप्त करने वाले आर्यन यादव को श्रद्धांजलि अर्पित करने उनके पैतृक गांव ग्राम पुरे नया सोंडासी में समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष व पूर्व प्रत्याशी सदर आर पी यादव के साथ प्रांतीय नेता समाजवादी पार्टी राजेश चंद्रा व समाजसेवी इंजीनियर सुमित यादव ने मृतक आर्यन के परिजनों के बीच पहुंचकर परिवार को शोक संवेदनाएं व्यक्त करते हुए फोटो पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। वहीं सपा नेता आर पी यादव ने परिजनों संग आर्यन के पिता राजेश यादव पत्रकार संघ वार्ता कर घटना पर पूरी जानकारी लेते हुए दुख कि इस घड़ी में परिवार के साथ खड़े रहने की बात कही, साथ ही पार्टी नेता राजेश चंद्रा ने आर्यन के व्यक्तित्व की तारीफ करते हुए कहा कि छोटी उम्र में बड़े किरदार का धनी था। आर्यन का व्यक्तित्व आपको बता दे कि महज 18 साल की उम्र में स्वर्गीय आर्यन यादव ने काफी मित्रता हासिल कर ली थी। गांव से लेकर जनपद तक पहचान बनाने में आर्यन ने मुकाम हासिल किया था। वही इस दौरान शेखर यादव अध्यक्ष शिक्षक संघ, सुंदरलाल मास्टर, अजय यादव, शैलेंद्र यादव, प्रधान सिंघौर तारा, शिवेंद्र यादव, अतुल यादव, प्रधान प्रतिनिधि सोंडासी, मृत्युंजय यादव, लावेंद्र, शिवा यादव बचन सहित दो दर्जन से अधिक युवा मौजूद रहे।