रिपोर्ट : नित्यानंद मंडल
धनबाद जिले के पूर्वी टुंडी प्रखंड अंतर्गत बामनबाद में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी शुरू हुआ श्री श्री हरिनाम संकीर्तन, यहां सालो से हरिनाम संकीर्तन होते आ रहे हैं। इस वर्ष ये लीला कीर्तन 17 मार्च को शुरू होकर 20 मार्च को कुंजमिलन के साथ समाप्त होगी, तत्पश्चात महाप्रसाद वितरण की जाएगी। जिसमें आज रंगदल में निरसा से अजित धीवर ने अपने मधुर आवाज में हरिनाम संकीर्तन किए। जिसको सुनने के लिए सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। जिसमे पुरुष, महिला, बच्चे, बूढ़े आदि शामिल रहें तथा आस पास से भी सैकड़ो श्रद्धालु लीला कीर्तन श्रवण करने पहुंचे। इस लीला कीर्तन में कीर्तनिया काशीनाथ चंद्रवंशी ने अपने अनमोल वचनो से श्रद्धालुओ को मंत्रमुग्द कर दिया।

कीर्तन को सफल रूप में कराने के लिए समस्त बामनबाद ग्रामवासी का महत्वपूर्ण योगदान रहा। इस लीला कीर्तन में पुजारी काशीनाथ मिश्रा, यजमान अम्बिका मंडल है तथा कार्यक्राम को सफल बनाने में धनंजय मंडल, रोहित मंडल, संदीप मंडल, सुजय मंडल आदि लोगो का महत्वपूर्ण योगदान रहा।