News Nation Bharat
पश्चिम बंगालराज्य

कोलकाता में आधी रात को ढही पांच मंजिला निर्माणाधीन इमारत, मलबे में दबने से दो महिलाओं की मौत, 10 लोग घायल

kmc_20250731_125509
WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

दक्षिण कोलकाता के मेटियाब्रुज इलाके में सोमवार को एक पांच मंजिला निर्माणाधीन इमारत ढह गई। मलबे में दबने से दो महिलाओं की मौत की खबर है जबकि 10 लोग गंभीर रूप से घायल हैं जिन्हें मलबे से निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मलबे में और कुछ लोगों के दबे होने की आशंका है। राहत व बचाव कार्य अभी भी जारी है।

कोलकाता के गार्डनरीच, मेटियाब्रुज इलाके में रविवार आधी रात के समय एक बड़ा हादसा हुआ, जब एक पांच मंजिला निर्माणाधीन इमारत ढह गई। मलबे में दबने से दो महिलाओं की मौत की खबर है जबकि 10 लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें मलबे से निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घायलों का चल रहा इलाज

घायलों का सरकारी एसएसकेएम अस्पताल में इलाज चल रहा है। मृतकों की पहचान शहना बेगम (47) व हसीना खातून (55) के तौर पर हुई है। मलबे में और कुछ लोगों के दबे होने की आशंका है। राहत व बचाव कार्य अभी भी जारी है।

एनडीआरएफ के कर्मी मलबा हटाने में जुटे

घटना कोलकाता नगर निगम के वार्ड नंबर 134 में रात करीब 12 बजे घटी। राहत व बचाव कार्य में राष्ट्रीय आपदा मोचन बाल (एनडीआरएफ) को भी बुलाया गया है। दमकल कर्मियों, पुलिस व राज्य के आपदा प्रबंधन दल से लेकर एनडीआरएफ के कर्मी मलबा हटाने के कार्य में जुटे हैं, ताकि अंदर कोई फंसा न रहे।

मुस्लिम बहुल इलाके की घटना

मुस्लिम बहुल इस इलाके की घनी बस्ती में निर्माणाधीन इमारत के आसपास कई झोपड़ीनुमा घर है। इमारत एक झोपड़ीनुमा घर के ऊपर गिरी। घटना की सूचना मिलते ही कोलकाता के पुलिस आयुक्त विनीत गोयल और अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी रात में ही घटनास्थल पर पहुंचे और बचाव अभियान की निगरानी कर रहे हैं। इमारत गिरने की सूचना पाकर आधी रात को ही कोलकाता के मेयर और राज्य के शहरी विकास मंत्री फिरहद हकीम एवं दमकल मंत्री सुजीत बोस भी मौके पर पहुंचे।

स्थानीय लोगों ने इलाके में अवैध निर्माण का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि प्रशासन की अप्रत्यक्ष मदद से इलाके में सारा अवैध निर्माण का काम चल रहा है। उनका आरोप है कि ढही हुई इमारत भी अवैध रूप से बनाई जा रही थी। भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष डा इंद्रनील खां भी घटनास्थल पर पहुंचे, लेकिन उन्हें अंदर नहीं जाने दिया गया। इमारत गिरने की इस घटना से इलाके में अफरातफरी का माहौल है।

Related posts

प्रधानमंत्री 29 अक्टूबर को स्वास्थ्य क्षेत्र से संबंधित 12,850 करोड़ रुपये से अधिक की कई परियोजनाओं का शुभारंभ, उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे

Manisha Kumari

पुलिस की मनमानी के खिलाफ ग्रामीणों का प्रदर्शन

PRIYA SINGH

दिल्ली चुनाव के ठीक पहले अरविंद केजरीवाल के खिलाफ एफआईआर दर्ज… आखिर क्या है पूरा मामला

Manisha Kumari

Leave a Comment