गोमिया प्रखंड अंतर्गत सनिवार बाजार, आईयर में ग्रामीणों ने आदिवासी – मूलवासी अधिकार मंच जिलासचिव अनिल हांसदा के अध्यक्षतामें बैठककर मुफ्त बिजली का लाभ दिलाने हेतू भाकपा राजद जन अभियान के संयोजक एवं झारखंड आंदोलनकारी इफ्तेखार महमूद का अभिनंदन किया है। इस अवसर पर अपने संबोधन में श्री हांसदा ने कहा बिजली विभाग के मनमानी से ग्रामीणों को काफी कठिनाइयों का सामना करते रहना पड़ा है। वही ललपनिया पंचायत के उप मुखिया याकूब अंसारी ने कहा कि बिना बिजली काभी पूरा बिजली बिल का भुगतान हम ग्रामीणों को करते रहना पड़ता है। ऐसी स्थिति में इफ्तेखार महमूद के प्रयास से मुफ्त बिजली का ग्रामीणों को लाभ मिलना बहुत बड़ी राहत है। आदिवासी महासभा के जिला सचिव बिरालाल किस्कू, किसान सभा के प्रखंड संयोजक देवानंद प्रजापति, भाकपा के नेता राजेश करमाली, चमन केवट, मुकुंद साव ने भी ग्रामीणों को मुफ्त बिजली हेतु चलाए गए आंदोलन पर अपने संबोधन में चर्चा किया। जन अभियान संयोजक एवं झारखंड आंदोलनकारी इफ्तेखार महमूद ने ग्रामीणों का अभार प्रकट करते हुए हिंदू-मुस्लिम के भेदभाव से ऊपर उठकर इलाका के हर समस्याओं का निराकरण पर एकजुट होने पर बल दिया। इस अवसर पर राजेश हेंब्रम, कमालुद्दीन अंसारी, खुर्शीद आलम, नकुल हांसदा इत्यादि मुख्य रूप से उपस्थित थे