News Nation Bharat
झारखंडराज्य

मुफ्त बिजली का लाभ दिलाने को लेकर इफ्तेखार महमूद का किया गया अभिनंदन

1733824038161
WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM
1733823719771
1733823103740

गोमिया प्रखंड अंतर्गत सनिवार बाजार, आईयर में ग्रामीणों ने आदिवासी – मूलवासी अधिकार मंच जिलासचिव अनिल हांसदा के अध्यक्षतामें बैठककर मुफ्त बिजली का लाभ दिलाने हेतू भाकपा राजद जन अभियान के संयोजक एवं झारखंड आंदोलनकारी इफ्तेखार महमूद का अभिनंदन किया है। इस अवसर पर अपने संबोधन में श्री हांसदा ने कहा बिजली विभाग के मनमानी से ग्रामीणों को काफी कठिनाइयों का सामना करते रहना पड़ा है। वही ललपनिया पंचायत के उप मुखिया याकूब अंसारी ने कहा कि बिना बिजली काभी पूरा बिजली बिल का भुगतान हम ग्रामीणों को करते रहना पड़ता है। ऐसी स्थिति में इफ्तेखार महमूद के प्रयास से मुफ्त बिजली का ग्रामीणों को लाभ मिलना बहुत बड़ी राहत है। आदिवासी महासभा के जिला सचिव बिरालाल किस्कू, किसान सभा के प्रखंड संयोजक देवानंद प्रजापति, भाकपा के नेता राजेश करमाली, चमन केवट, मुकुंद साव ने भी ग्रामीणों को मुफ्त बिजली हेतु चलाए गए आंदोलन पर अपने संबोधन में चर्चा किया। जन अभियान संयोजक एवं झारखंड आंदोलनकारी इफ्तेखार महमूद ने ग्रामीणों का अभार प्रकट करते हुए हिंदू-मुस्लिम के भेदभाव से ऊपर उठकर इलाका के हर समस्याओं का निराकरण पर एकजुट होने पर बल दिया। इस अवसर पर राजेश हेंब्रम, कमालुद्दीन अंसारी, खुर्शीद आलम, नकुल हांसदा इत्यादि मुख्य रूप से उपस्थित थे

Related posts

करगली मे मेरा बचपन प्ले स्कूल में फूड और क्राफ्ट मेला का आयोजन

Manisha Kumari

छात्र नेता के नेतृत्व में आयुर्वेद चिकित्सा कम्पनी की बैठक संपन्न

News Desk

सुल्तानपुर डकैती लूट कांड में शामिल एक लाख का इनामिया बदमाश पुलिस मुठभेड़ में हुआ घायल

News Desk

Leave a Comment