News Nation Bharat
झारखंडराज्य

केबी कॉलेज बेरमो में कैरियर काउंसलिंग एवं कोचिंग सेंटर क्लास का हुआ उद्घाटन

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM
kmc_20250731_125509

केबी कॉलेज बेरमो में प्राचार्य लक्ष्मी नारायण की अध्यक्षता में कैरियर काउन्सलिंग एवं कोचिंग सेंटर क्लास का उद्घाटन जंतु शास्त्र सभागार में दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया। जिसमें प्राचार्य लक्ष्मी नारायण, कोऑर्डिनेटर डा साजन भारती, सब कोऑर्डिनेटर डा प्रभाकर कुमार, आई क्यू ए सी कोऑर्डिनेटर डा अरुण कुमार रॉय महतो एवं आज के मुख्य अतिथि वक्ता रसायन विज्ञान के विभागाध्यक्ष प्रो गोपाल प्रजापति उपस्थित रहे। मौके पर प्राचार्य लक्ष्मी नारायण ने कहा लिखित परीक्षा के आधार पर चयनित छात्र छात्राएं कैरियर मे सफल होंगे, मील का पत्थर साबित करने हेतु यह सेंटर कॉलेज में स्थापित कर दी गई है। कोऑर्डिनेटर डा साजन भारती ने कहा समाज की उन्नति शिक्षा से ही संभव है। जबकि सब कोऑर्डिनेटर डा प्रभाकर कुमार ने कहा छात्र छात्राओं को उनके रुचि अनुरूप बनाकर रोगजारपरक बनाया जायेगा।

आई क्यू ए सी कोऑर्डिनेटर डा अरुण कुमार रॉय महतो ने कहा छात्र छात्राओं को सभी कैरियर से संबंधित अद्यतन सूचनाएं दी जाती रहेंगी और उन्हे मार्गदर्शन दिया जाता रहेगा। प्रो गोपाल प्रजापति, अतिथि वक्ता रसायन विज्ञान विभागाध्यक्ष ने छात्र छात्राओं को एडमिनिस्ट्रेटीव कोचिंग के बारे मे संपूर्ण जानकारी दी। मंच संचालन का कार्य डा प्रभाकर कुमार ने किया। मौके पर प्रो अमीत कुमार रवि, डा व्यास कुमार, डा वासुदेव प्रजापति, प्रो पी पी कुशवाहा, प्रो संजय कुमार दास समेत कॉलेज परिवार एवम कैरियर काउन्सलिंग एवम कोचिंग सेंटर के 45 छात्र छात्राओं की उपस्थिति रही। एक सत्र मे कुल पचास छात्र छात्राओं को ट्रेनिंग दी जा रही है।

Related posts

करगली बाजार में अर्जुन देव जी के शहीदी दिवस पर सिख समुदाय ने लगाई छबील, बांटे लंगर का प्रसाद 

News Desk

भव आयोजन के साथ संपन्न हुई वर्षों से चलती आ रही पारंपारिक पूजा

Manisha Kumari

गांधी जयंती पर नप द्वारा सफाई कर्मियों को बांटा गया अंग वस्त्र, मेडिकल किट एवं सम्मान प्रमाण पत्र

News Desk

Leave a Comment