स्थानीय विद्यालय अनपती देवी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर फुसरो में सीसीएल ढोरी क्षेत्र सीएसआर कार्यक्रम के तहत एनीमिया एवं भैया बहनों के स्वास्थय जांच हेतु केंप का आयोजन किया गया। जिसमे भैया बहनों के खून जांच, हिमोग्लोबिन जांच साथ ही साथ अन्य जांच भी किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन विद्यालय के प्रधानाचार्य पंकज कुमार मिश्रा, कस्तूरबा श्री विद्यानिकेतन ढोरी के सचिव धीरज कुमार पांडे, विद्यालय की आचार्या श्रेया वर्णवाल ओर मिशा कुमारी के द्वारा आए हुए डॉक्टर टीम को अंग वस्त्र देकर स्वागत सह सम्मान किया गया। इस केंप में मुख्य रूप से रीजनल हॉस्पिटल के मुख्य चिकित्सक के रूप में डॉ रुखसाना तबस्सुम, सिद्धार्थ जलान (लेब टेक्नीशियन),चंद्रकांत(फार्मासिस्ट), विवेकानंद, प्रेम कुमार एवं रिता कुमारी(सहायक) के रूप में उपस्थित थे। विद्यालय के प्रधानाचार्य पंकज कुमार मिश्रा ने कहा कि इस प्रकार के स्वास्थ्य जांच शिविर के आयोजन से भैया बहनों के शारीरिक एवं मानसिक विकास का कार्य समय समय पर विद्यालय के द्वारा सीसीएल के सहयोग से कराया जाता है।
ये भी पढ़ें : अफगानिस्तान में घुसकर पाकिस्तान की एयर स्ट्राइक, बच्चों – महिलाओं समेत आधा दर्जन से ज्यादा की मौत
जिससे सैकड़ों की संख्या में भैया बहन लाभान्वित होते है। मुख्य डॉ रुखसाना तबस्सुम ने कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन का निवास होता है। इस प्रकार के विद्यालय में अध्यनरत भैया बहन की उम्र इस प्रकार होता है कि वो लोग अपने स्वास्थ्य को लेकर बहुत ही संवेदन शील होते हैं। इसलिए इनलोगो के प्रति समाज को बहुत ही जागरूक रहना पड़ेगा। इस कार्यक्रम में 122 भैया बहनों का जांच किया गया।