रिपोर्ट : नित्यानंद मंडल
धनबाद जिले के गोविंदपुर प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय कुलबेड़ा के शिक्षकों ने कक्षा आठवीं के छात्रों लिए रखा विदाई समारोह। झारखंड के इतिहास में ऐसा पहली बार देखा जा रहा है कि सरकारी स्कूल की आठवीं कक्षा की छात्रों के लिए रखा गया विदाई समारोह ऐसे बहुत कम स्कूल देखने को मिलते हैं जो अपने छात्रों से इस तरह का स्नेह रखते हैं और उन्हें अपने परिवार जैसे समझते हैं। स्कूल के प्रधानाध्यापक परमानंद प्रसाद ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस स्कूल के सभी शिक्षक बच्चों को बहुत ही लगन से पढ़ते हैं उन्हें अपने परिवार जैसा मानते हैं। इस स्कूल के शिक्षकों की लगन को देखकर लगता है कि काश राज्य भर में ऐसे और स्कूल हो जो गुरु और शिष्य के बीच आदर्श संबंध है। वह बना रहे, इस तरह के स्कूल होंगे तो मां बाप आपने बच्चो को प्राइवेट स्कूलों में न देकर सरकारी स्कूलों में पढ़ाई कराएंगे। आज जो विदाई समारोह कराया गया वो तैयब मेमोरियल शिक्षण संस्थान से आए हुए B.ED के प्रशिक्षु विद्युत सर के कारण ही संभव हो पाया है। आपको बता दूं की विद्युत सर जो गणित के एक अच्छे शिक्षक हैं उन्होंने कहा की हम बच्चों की उज्जवल भविष्य की कामना करते है की बच्चे भविष्य मे आगे बढ़े कुलबेड़ा का नाम रोशन करे उन्होंने बच्चों से वादा किया की मेरे पास अगर कुलबेड़ा स्कूल के बच्चे हाईयर एजुकेशन के लिए मैथ्स के ट्यूशन के लिए मेरे पास आएंगे तो मै इस स्कूल के बच्चों को फ्री मे शिक्षा दूंगा और पूरे लगन से इनकी सहायता करूंगा। इस तरह के कार्यक्रम को लेकर बच्चे बहुत ही उत्साहित नजर आए, कार्यक्रम को सुचारू से चलने के लिए यहां के शिक्षक निवास मंडल, बंकिम महतो सुजाता सिंह, राजा चौधरी, मनीष अग्रवाल आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
आज के कार्यक्रम में बच्चे डॉली, इच्छा मंडल, प्रीती साक्षी, अंजलि, नीलम, जीविका, बबली, दीक्षा ,कोयल, पार्वती, विशाखा, नीतू, मनीषा, प्रिया आदि सभी बच्चों ने कक्षा को बहुत ही अच्छे तरीके से सजाया, केक काटे तत्पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम किये। इस तरह का कार्यक्रम सरकारी स्कूलों में बहुत ही कम देखने को मिलते हैं। यह सब यहां के शिक्षकों के लगन से ही संभव हो पाया है।