News Nation Bharat
झारखंडराज्य

हाइवा से कोयला उतारने के क्रम में गिरने और हाइवा के चपेट में आने एक व्यक्ति की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

मंगलवार को अहले सुबह लगभग 3 और 4 बजे के बीच बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र अंतर्गत सीसीएल कथारा प्रक्षेत्र के जारंगडीह परियोजना के कांटा घर के समीप एक ह्रदय विदायक घटना ने लोगो को अंदर से हिला कर रख दिया। मामले के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार खेतको निवासी लगभग 40 वर्षीय व्यक्ति विनोद यादव कांटा घर के समीप हाइवा संख्या जेएच 09 एआर 9194 पर चढ़ा मगर किसी तरह वह हाइवा के उपर से सिधा निचे गिरा और उक्त हाइवा के पिछले चक्के के निचे आ गया। जिस कारण घटना स्थल पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई। वही घटना के बाद हाइवा चालक गाड़ी छोड़ वहां से फरार हो गया। वही घटना की खबर फैलते ही खेतको व जारंगडीह के सैकड़ों लोग घटना स्थल पर जमा हो गए। इसी बीच घटना की जानकारी बोकारो थर्मल पुलिस को मिली और थाना प्रभारी शैलेश कुमार सिंह एस आई सत्येंद्र सिंह, एस आई बैजून मरांडी, एस आई धंनजय कुमार दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंच मौके पर मौजूद लोगो को समझने बुझाने में जुट गए। इधर घटना के बाद जमा भीड़ मुआवजे की मांग को लेकर हंगामा शुरू कर दिया। इसी बीच सीसीएल जारंगडीह पीओ पीके गुईन मैनेजर बाल गोविंद नायक तथा मृतक की ओर से खेतको के पुर्व मुखिया साबिर अंसारी आजसू नेता संतोष महतो आदि के बीच वार्ता शुरू हुई। जिसमे यह तय हुआ कि मृतक के आश्रितों को मानवता के नाते 50 हजार तत्काल दिया जायेगा और दुर्घटना इंशोरेस क्लेम का भी रुपया मृतक के आश्रितों को दिया जायेगा। वार्ता के बाद बोकारो थर्मल पुलिस द्वारा कानूनी प्रक्रिया पुरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए तेनुघाट अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया। मृतक के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार उनके चार बच्चे है दो लड़का और दो लड़की।

क्या है पुरा मामला

दरअसल जारंगडीह खदान से कोयला लोड लेकर गाड़ियां वजन के लिए उक्त कांटा घर पहुचते है। इसी बीच वहां पहले से ही मौजूद स्थानीय ग्रामीण कोयला उतारने के खड़े होते हैं जो मौका पाकर उन गाड़ियों में चढ़ जाते है और कोयला उतारने का काम करते हैं। इसे रोकने के लिए वहां सीसीएल के सुरक्षा कर्मियों की तैनाती भी है मगर ये लोग मुक दर्शक बना देखता रहता है। कई बार तो यह भी देखने को मिली की हाइवा चालकों द्वारा कोयला उतारने से रोकने पर इन्ही के साथ नोकझोंक हो गया।

Related posts

बीसीसीएल के निदेशक (तकनीकी) के रूप में मनोज कुमार अग्रवाल को चुने जाने पर बधाई

News Desk

‘अंधाधुंध ब्याज दिया, अब अलविदा’, कर्जदारों से परेशान सहारनपुर के सौरभ बब्बर ने पत्नी संग मौत को लगाया गले, सुसाइड नोट में लिखी ये बातें

News Desk

बन्नावा स्थित गौशाला का प्रमुख सचिव ने किया निरीक्षण,व्यवस्थाओं के बारे में ली जानकारी

Manisha Kumari

Leave a Comment