News Nation Bharat
झारखंडराज्य

फुसरो मे श्री श्याम फाल्गुन महोत्सव को लेकर निकली निशान यात्रा

1733823103740
WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM
1733824038161
1733823719771

बोकारो जिले के फुसरो बाज़ार के शास्त्री नगर में 16 वां श्री श्याम फाल्गुन महोत्सव को लेकर बुधवार को 301 खाटू श्याम बाबा की निशान यात्रा निकाली गई। निशान यात्रा फुसरो बाजार, रानीबाग, पुराना बीडीओ ऑफिस होते हुए करगली बाजार स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर पहुंची। जगह-जगह सामाजिक संगठनों ने निशान यात्रा का स्वागत किया। यात्रा में भगवान राधा-कृष्ण, राम लखन जानकी, भगवान शंकर और मोर की आकर्षक झांकी भी निकाली गई।पुजारी संतोष दीक्षित ने विधिवत पूजन कराया। भजन गायक ने बाबा श्याम पर मुझे भरोसा है, हारे का सहारा श्याम बाबा हमारा, हाथों में लेके निसान चले रे, हम तो अपने बाबा के द्वार चले रे… जय हो खाटू श्याम की… पर लोग,आयो सांवरियों सरकार लीले पे चढ़के, लीले पे चढ़के यो घोड़े पर चढ़के…,फागुन आयो रे, मस्ती छायो रे, एक आस तुम्हारी है, तुम्हारे सिवा बाबा कौन हमारा है…,आदि भक्ति भजनों से पूरा फुसरो शहर गूंज उठा। हर कोई श्याम बाबा की भक्ति में सराबोर नजर आ रहा था। निशान यात्रा में सैकंडो भक्त हाथ में निशान लेकर कतारबद्ध होकर चल रहे थे और श्याम बाबा के जयकारे लगा रहे थे। पूरा क्षेत्र का माहौल भक्तिमय बना रहा। निशान शोभा यात्रा में लाल-पीले परिधान में महिलाएं शामिल थीं। बेरमो पुलिस सक्रिय रही। शोभा यात्रा के आगे और पीछे के अलावा प्रत्येक चौक-चौराहों पर पुलिस थी। निशान यात्रा में मुख्य रुप से बेरमो चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष आर.उनेश, द्वारका प्रसाद बंसल, मातादीन अग्रवाल, बल्लभ दास राठी, जुगल किशोर अग्रवाल, प्रेमराज गोयल, आनद गोयल, अनिल अग्रवाल, गौरव मित्तल, अर्चना सिंह, उत्तम सिंह, चांडक, हरिकिशन अग्रवाल, ओम प्रकाश अग्रवाल, छितरमल बंसल, राजकुमार बंसल, रवि बंसल, ऋतिक बंसल, चंदन अग्रवाल, शंभू यादव, राजेंद्र अग्रवाल, भवानी अग्रवाल, विजय अग्रवाल, पवन अग्रवाल, सुशांत राईका, विकाश अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, चिरंजीव अग्रवाल, जगदीश गोयल, बरूण राठी, सोनू अग्रवाल, बंटी मित्तल, नेमीचंद गोयल, अजय गोयल, उमेश चौधरी, पंकज मित्तल, सुरेंद्र खेमका, अनूप खेतान, निशांत राईका, मनोज खेतान, मानिक मित्तल, संतोष मित्तल आदि सैकडो लोग शामिल थे।

Related posts

मोदी के स्मार्ट गांव की बदहाल सड़क के निर्माण की अब राहुल से आस

Manisha Kumari

जारंगडीह मे सात दिवसीय रामलीला का आयोजन

Manisha Kumari

यूपी सरकार में उद्यान मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने लोकसभा 36 से नामांकन पत्र किया दाखिल

Manisha Kumari

Leave a Comment