News Nation Bharat
झारखंडराज्य

डी ए वी कथारा के नन्हे मुन्ने मेधावी बच्चे हुए सम्मानित

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

डी ए वी कथारा के सभागार में कक्षा तीसरी से पांचवी तक वार्षिक परीक्षा फल घोषित किया गया। प्रत्येक वर्ग के सभी संकायों के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को प्राचार्य बिपिन राय द्वारा सम्मानित किया गया। संकायगत सम्मानित किए जाने वाले विद्यार्थियों की सूची निम्नवत है : तृतीय ‘अ’- प्रथम -वेदांश राज द्वितीय- आराध्या यादव तृतीय- आफिया नाज़ तृतीय ‘ब’- प्रथम- मोहित डेविड द्वितीय-अनीशा तृतीय- रानी एवं एलिजा।
तृतीय ‘स’- प्रथम- अभिनव शरण द्वितीय- अर्पिता तृतीय- नीति कुमारी
चतुर्थ ‘अ’- प्रथम- पीहू सिन्हा द्वितीय- रचित प्रताप तृतीय- शानवी गुप्ता
चतुर्थ ब- प्रथम- अनोशा बज्मी द्वितीय- विराट कुमार तृतीय- नूर फातिमा
चतुर्थ स- प्रथम- अंशु कुमार द्वितीय- आर्य सिंह हेमल कुमारी तृतीय- सुभाजित राय चतुर्थ द- प्रथम- आराध्या बरनवाल द्वितीय- पीहू सिंह
रियांश तृतीय- शिवानी जायसवाल पंचम अ- प्रथम- सौम्या चौधरी
द्वितीय- विशाल यादव तृतीय पीयूष कुमार यादव पंचम ब – प्रथम- अर्पित कुमार ठाकुर द्वितीय- आकृति कुमारी आर्यन तृतीय -अनंत कुमार सिंह
अंकिता पंचम स- प्रथम- पावनी श्री द्वितीय -शफक आनिया तृतीय- संस्कृति वर्मा पंचम द- प्रथम -मयंक कुमार द्वितीय अनिशा कुमारी रौनक, स्मृति तृतीय- शिवांगी सिंह इन सबके अतिरिक्त कक्षा तृतीय के वेदांश राज को शत प्रतिशत उपस्थिति के लिए भी सम्मानित किया गया।

प्राचार्य ने सभी विद्यार्थियों को उनकी सफलता के लिए शुभकामनाएं दी और कहा कि वे भविष्य में इससे बेहतर प्रदर्शन करें। उन्होंने उपस्थित अभिभावकों से भी अपेक्षा की कि वे विद्यालय प्रबंधन का सहयोग करेंगे और अपने बच्चों के स्वर्णिम भविष्य के लिए उनके कंधे से कंधा मिलाकर चलेंगे। इस पूरे कार्यक्रम का संचालन एवं आयोजन विद्यालय के सीसीए विभाग द्वारा किया गया।

Related posts

करगली गेट दुर्गा मंदिर में 66 वाँ नवाहन श्री श्री राम चरित्र मानस पाठ एवं महायज्ञ शुरू

Manisha Kumari

रायबरेली : बिजली विभाग और नगर पालिका की लापरवाही का नतीजा, बिजली के खंभे व तारों को हरे पेड़ की टहनियों, लताओं ने जकड़ा

News Desk

दिल्ली पुलिस ने आज किसानों के विरोध प्रदर्शन से पहले ट्रैफिक एडवाइजरी की जारी

Manisha Kumari

Leave a Comment