बीते देर शाम होली मिलन समारोह को लेकर कथारा मंदिर समिति 4 नम्बर में एक बैठक मंदिर समिति के अध्यक्ष अजय कुमार सिंह के द्वारा होली मिलन समारोह के आयोजन की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता तपेश्वर चौहान ने की जबकि संचालन बिजय यादव के द्वारा किया गया बैठक में समिति के सभी सदस्यों ने अपने अपने विचार व्यक्त कर सहमति जताई कि मंदिर समिति के तत्वाधान में सामूहिक होली मिलन समारोह रखा जाएगा। जिसमें सभी समाज के बंधुओं को आमंत्रित किया जाएगा एवं 22 मार्च को कथारा चार नम्बर दुर्गा मंडप में आयोजित कार्यक्रम में पूरे कथारा वासी उपस्थित रहेंगे। बैठक में मंदिर समिति के रामकुमार यादव, देवेंद्र यादव, आशीष चक्रबर्ती, चंद्रशेखर प्रसाद, एम एन सिंह, देवासीस आश, संतोष सिन्हा, अजय यादव, राजेश पांडेय, भारत प्रसाद मेहता, गुप्तेश्वर पाण्डेय, मनोज सिंह, सशि कुमार, प्रमोद यादव, सुरेश ठाकुर, सुबीर रॉय सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।