पूरे विश्व में केवल दो ही मंदिर ऐसे हैं जो दक्षिण मुखी हैं, एक मेहंदीपुर बालाजी और दूसरे चंदौसी के खड़े हनुमान जी
मिनी वृंदावन के नाम से विख्यात संभल जनपद का चंदौसी नगर जहां स्थित दक्षिण मुखी हनुमान जी भक्तों की सभी मनोकामनाओं को पूर्ण करते हैं। इस मंदिर से जुड़ी हुई कई कथाएं प्रचलित है ऐसा कहा जाता है, कि पूरे विश्व में केवल दो ही हनुमान जी के मंदिर ऐसे हैं, जो दक्षिण मुखी हैं एक मंदिर जो की मेहंदीपुर बालाजी में है और दूसरा चंदौसी के दक्षिण मुखी हनुमान भक्तों की आस्था है, कि इस मंदिर में मांगने पर दक्षिण मुखी हनुमान भक्तों की सभी मनोकामना को पूर्ण कर देते हैं। आज तक उनके दरबार से कोई खाली नहीं गया मंदिर के महंत योगेश कुमार शर्मा ने बताया की मिनी वृंदावन के नाम से विख्यात चंदौसी नगर के दक्षिण मुखी हनुमान भक्तों की सभी मनोकामनाओं को सहज ही पूर्ण कर देते हैं। आज तक इस मंदिर से कोई खाली नहीं गया। उन्होंने बताया की मेहंदीपुर बालाजी के बाद चंदौसी में ही एकमात्र ऐसा मंदिर है, जो कि दक्षिण मुखी हनुमान है। कहा जाता है कि दक्षिण मुखी हनुमान भक्तों की सभी मनोकामनाओं को पूर्ण करते है। मंगलवार और शनिवार को यहां भक्तों की भारी भीड़ देखी जा सकती है।