News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशराज्य

एसपी GRP ने नवनियुक्त थाना प्रभारी विनोद व उनकी पुलिस टीम के साथ रेलवे स्टेशन का किया निरीक्षण

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रायबरेली : लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत आदर्श आचार्य संहिता को लेकर पुलिस अधीक्षक रेलवे लखनऊ प्रशांत वर्मा, अनुभाग लखनऊ द्वारा थाना जीआरपी रायबरेली विनोद कुशवाहा व उनकी पुलिस टीम के साथ आकस्मिक निरीक्षण किया गया है। एसपी ने रेलवे स्टेशन परिसर की सुरक्षा-व्यवस्था का लिया जायजा, ट्रेनों में विशेष सतर्क दृष्टि बनाये रखने हेतु निरन्तर चेकिंग के भी आवश्यक दिशा निर्देश दिये तथा आगामी होली पर्व व लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के मद्देनजर यात्रियों की सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक रेलवे लखनऊ प्रशांत वर्मा, अनुभाग लखनऊ द्वारा थाना जीआरपी का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान थाना जीआरपी रायबरेली के प्लेटफार्मों/सर्कुलेटिंग एरिया, महिला हेल्प डेस्क आदि का भौतिक/स्थलीय निरीक्षण किया गया। रेलवे स्टेशन क्षेत्रों व ट्रेनों में होली त्योहार पर सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की गई। रेलवे स्टेशन के प्रभारी निरीक्षक और चौकी इंचार्ज को ब्रीफ कर ड्यूटी प्वाइंट पर सतर्कता के साथ ड्यूटी करने के निर्देश दिए गए।

रेलवे ट्रेक, आउटर आदि स्थानों की संवेदनशीलता एवं सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया और होली त्यौहार पर सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त बनाए रखने के लिए विस्तृत पुलिस प्रबंध करवाया गया। यात्रा के दौरान जहरखुरानी से बचने के लिए लगातार लोगों को जागरूक करने व पार्किंग में खड़े दो पहिया वाहनों व ज्वलनशील पदार्थ की चेकिंग लगातार चेकिंग के निर्देश दिए गए हैं।

Related posts

सीसीएल कथारा के डी ए वी पब्लिक स्कूल में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन

News Desk

बछरावां थाने की पुलिस पर महिलाओं ने घर में घुसकर पीटने का लगाया आरोप, एसपी से की शिकायत

Manisha Kumari

इंदौर : सूत्रों से मिली जानकारी (रविदासपुरा) विवाद मे पुलिस एक्शन मे दोनो पक्षों के 60 लोगो को बनाया आरोपी

Manisha Kumari

Leave a Comment