रायबरेली में लोकसभा चुनाव 2024 को देखते हुए व चल रहे रमजान तथा आगामी त्योहारों के मद्दे नजर पुलिस अधीक्षक अभिषेक अग्रवाल के निर्देशन में सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत गुरबख्शगंज थाने की पुलिस ने पैरामिलिट्री फोर्स के साथ संवेदनशील स्थानों पर पैदल ग्रस्त किया और आचार संहिता का पालन किए जाने हेतु अनाउंसमेंट भी किया गया हैं। आपको बता दे कि आज दिनांक 21 मार्च 2024 दिन गुरुवार को रायबरेली जनपद के गुरबक्शगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत गुरबक्शगंज कस्बे से होते हुए सतांव ब्लॉक, पोरई, मालिकमऊ चौबारा, सहित अन्य दर्जनों गांवों में आदर्श आचार संहिता का पालन कराए जाने हेतु अनाउंसमेंट किया गया हैं। गुरबक्शगंज थानाअध्यक्ष प्रवीर गौतम ने बताया कि पुलिस अधीक्षक अभिषेक अग्रवाल के निर्देशन में 3 दर्जन से अधिक पैरामिलिट्री फोर्स के साथ संवेदनशील स्थानों पर पैदल गस्त व भ्रमण किया गया है। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी आवश्यक निर्देश दिए गए तथा आगामी होली व चल रहे रमजान को लेकर शांतिपूर्ण तरीके से त्योहार मनाने की अपील की गई है । इस दौरान चिन्हित किए गए मतदान केंद्रों पर भी भ्रमण किया गया है।