News Nation Bharat
पश्चिम बंगालराज्य

पश्चिम बंगाल : भ्रष्टाचार मामले में ईडी की रडार पर सीएम ममता के एक और मंत्री, बीरभूम में अधिकारियों ने की छापामारी

kmc_20250731_125509
WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

प्रवर्तन निदेशालय ( ED ) ने पश्चिम बंगाल के बीरभूम के बोलपुर में टीएमसी मंत्री चंद्रनाथ सिन्हा के आवास पर छापेमारी की। शुक्रवार सुबह-सुबह केंद्रीय जांच एजेंसी उनके घर पहुंची। इस बीच चंद्रनाथ के घर केंद्रीय बल तैनात रहे। बोलपुर से विधायक चंद्रनाथ लघु एवं कुटीर उद्योग राज्य मंत्री हैं। ईडी सूत्रों के मुताबिक राज्य के प्राथमिक भर्ती भ्रष्टाचार मामले की जांच के दौरान चंद्रनाथ का नाम सामने आया था।

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने पश्चिम बंगाल के बीरभूम के बोलपुर में टीएमसी मंत्री चंद्रनाथ सिन्हा के आवास पर छापेमारी की। शुक्रवार सुबह-सुबह केंद्रीय जांच एजेंसी उनके घर पहुंची। इस बीच चंद्रनाथ के घर केंद्रीय बल तैनात रहे। बोलपुर से विधायक चंद्रनाथ लघु एवं कुटीर उद्योग राज्य मंत्री हैं।

ईडी सूत्रों के मुताबिक, राज्य के प्राथमिक भर्ती भ्रष्टाचार मामले की जांच के दौरान चंद्रनाथ का नाम सामने आया था। इसी के मद्देनजर केंद्रीय जांच एजेंसी के अधिकारी उनके घर पहुंचे हैं। वहीं, ईडी ने दूसरी ओर कोलकाता में तीन जगहों पर तलाशी अभियान चलाया। इनमें एक व्यवसायी विश्वरूप बोस का घर भी शामिल है। वह परिवहन के व्यवसाय से जुड़े हैं।

Related posts

मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के लिए करें आवेदन

News Desk

राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 10 मई को

PRIYA SINGH

इन्दौर में शिक्षा हेतु जागृति लाने के लिए लाइब्रेरी का होना अतिआवश्यक

News Desk

Leave a Comment