News Nation Bharat
झारखंडराज्य

पलामू जिला अधिवक्ता संघ में होली मिलन समारोह का आयोजन

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

मेदिनीनगर(पलामू): होली आपसी भाईचारे व उमंग का त्योहार है। उक्त बातें पलामू के प्रधान जिला और सत्र न्यायाधीश नीरज कुमार श्रीवास्तव ने कही। वे शुक्रवार को पलामू जिला अधिवक्ता संघ में होली मिलन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए थे। उन्होंने कहा कि होली में सभी लोग गीले शिकवे भुलाकर एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाते हैं व खुशियों का त्यौहार मनाते हैं। इस मौके इस कुटुंब न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश मार्तण्ड प्रताप मिश्र, जिला व अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश प्रथम संतोष कुमार, द्वितीय विनोद कुमार सिंह ने भी होली की बधाई दी। इस मौके पर पारंपरिक गीत गाकर कलाकारों ने समां बांधे रखा । कलाकारों ने एक से बढ़कर एक होली गीत की प्रस्तुति की। पीडीजे सहित सभी न्यायिक अधिकारियों को अधिवक्ता संघ के पदाधिकारी ने अबीर गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी। इस मौके पर डी जे अमरेश कुमार, प्रेमनाथ पांडेय,अभिमन्यु कुमार, शंकर महाराज, आनंद सिंह, संदीप निशित बारा, निशिकांत अर्पित श्रीवास्तव, शिखा अग्रवाल, चंदन कुमार गोस्वामी, अपेक्षा, मिस रूबी, दर्जनों लोगों उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन अधिवक्ता शिव कुमार तिवारी ने की।

Related posts

मजदूर का फंदे पर लटकता मिला शव, मालिक की प्रताड़ना से तंग आकर की आत्महत्या, जताई जा रही घटना की आशंका

PRIYA SINGH

खैरा में दो पक्षों में हुई जबरदस्त मारपीट! 2 घायल, 22 पर प्राथमिकी दर्ज

Manisha Kumari

होसिर यूथ सेंटर में आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन

News Desk

Leave a Comment