News Nation Bharat
क्राइमपश्चिम बंगालराज्य

शातिर चोरों का आतंक लगातार जारी, ग्राउंड से लेकर टॉप फ्लोर तक बेबाक करते हैं चोरी

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

काजीपाड़ा( हावड़ा) : घटना 17 मार्च सुबह 6:00 बजे की है, जब एक चोरों का गिरोह एक बिल्डिंग में घुस जाता है, जिसमें एक महिला है, साथ में एक 9 साल की भी बच्ची है। ये लोग बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर से लेकर बिल्डिंग के टॉप फ्लोर तक चोरी करते है। आपको बता दें की ये चोर इतने शातिर हैं कि पूछिये मत, ये पूरे बिल्डिंग के हर गेट खोलने में माहीर हैं। दुर्भाग्य से पूरी बिल्डिंग में सिर्फ एक ही गेट खुला था, जो कि संवर अली जी का था। जिनका फ्लैट पहली मंजिल में है, इन चोरों ने संवार अली जी के घर में लूट मचाया और वहां से 50 हजार के दो किमती फोन चुरा कर ले गए। ऐसा नहीं है कि ये चोरी करने के बाद वहां से फरार हो गये। बल्की इस बिल्डिंग के दूसरे फ्लोर से लेकर ऊपर की मंजिल तक गए और वहां पर भी पूरा लूटमार और उत्पात मचाया। शुरूआत में इन चोरो को संवर अली जी के घर में कुछ नहीं मिला, किन्तु जब ये लोग दूसरी मंजिल से लेकर ऊपर की मंजिल तक चोरी करने के बाद जब ये नीचे उतर रहे थे, तभी उसी वक्त पहली मंजिल में जाकर फ़िर से संवार अली जी के घर में घुसकर लूटपाट करना शुरू कर दिया। बदकिस्मती से संवर अली जी के घर में सिर्फ 4 ही लोग थे और उस वक्त सभी सो रहे थे। इसी बात का फायदा उठाकर इन चोरों ने पूरे घर को लूटना शुरू कर दिया। इस चोरी की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई, जो सबूत के तौर पर मौजूद है। जिसे आप सब भी देख सकते है।

Related posts

न्यायमूर्ति अरुण कुमार देशवाल ने किया शामली न्यायालय परिसर का निरीक्षण

Manisha Kumari

बनासो मंदिर परिसर व कोनार नदी तट पर उमड़ा जन सैलाब

Manisha Kumari

जबरन अवैध संबंध बनाने के मामले वांछित अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार

News Desk

Leave a Comment