News Nation Bharat
क्राइमपश्चिम बंगालराज्य

शातिर चोरों का आतंक लगातार जारी, ग्राउंड से लेकर टॉप फ्लोर तक बेबाक करते हैं चोरी

1733823719771
1733823103740
1733824038161
WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

काजीपाड़ा( हावड़ा) : घटना 17 मार्च सुबह 6:00 बजे की है, जब एक चोरों का गिरोह एक बिल्डिंग में घुस जाता है, जिसमें एक महिला है, साथ में एक 9 साल की भी बच्ची है। ये लोग बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर से लेकर बिल्डिंग के टॉप फ्लोर तक चोरी करते है। आपको बता दें की ये चोर इतने शातिर हैं कि पूछिये मत, ये पूरे बिल्डिंग के हर गेट खोलने में माहीर हैं। दुर्भाग्य से पूरी बिल्डिंग में सिर्फ एक ही गेट खुला था, जो कि संवर अली जी का था। जिनका फ्लैट पहली मंजिल में है, इन चोरों ने संवार अली जी के घर में लूट मचाया और वहां से 50 हजार के दो किमती फोन चुरा कर ले गए। ऐसा नहीं है कि ये चोरी करने के बाद वहां से फरार हो गये। बल्की इस बिल्डिंग के दूसरे फ्लोर से लेकर ऊपर की मंजिल तक गए और वहां पर भी पूरा लूटमार और उत्पात मचाया। शुरूआत में इन चोरो को संवर अली जी के घर में कुछ नहीं मिला, किन्तु जब ये लोग दूसरी मंजिल से लेकर ऊपर की मंजिल तक चोरी करने के बाद जब ये नीचे उतर रहे थे, तभी उसी वक्त पहली मंजिल में जाकर फ़िर से संवार अली जी के घर में घुसकर लूटपाट करना शुरू कर दिया। बदकिस्मती से संवर अली जी के घर में सिर्फ 4 ही लोग थे और उस वक्त सभी सो रहे थे। इसी बात का फायदा उठाकर इन चोरों ने पूरे घर को लूटना शुरू कर दिया। इस चोरी की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई, जो सबूत के तौर पर मौजूद है। जिसे आप सब भी देख सकते है।

Related posts

Doda Encounter : जम्मू-कश्मीर के डोडा में आतंकियों से मुठभेड़ में सेना के कैप्टन शहीद, सर्च ऑपरेशन जारी

News Desk

54 वर्षीय पारा शिक्षक अमेरिका धोबी का हुआ निधन

Manisha Kumari

जिले के विभिन्न 11 सेंटरों पर होने वाली पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए अभ्यर्थी पहुंचे परीक्षा केंद्र, कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच होगी परीक्षा

News Desk

Leave a Comment