News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशराज्य

आगामी त्योहार, रमजान, होली, ईद, लोकसभा चुनाव 2024 को दृष्टिगत रखते हुए थाना प्रभारी गदागंज हुए सख्त, दिया निर्देश

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रिपोर्ट : नन्हे कुमार मौर्य

गदागंज रायबरेली : आगामी त्योहार पर उपद्रवियों की सुधि लेगी पुलिस डी जे संचालकों की खैर नही। थाना प्रभारी गदागंज अराजक तत्वों पर पुलिस के साथ साथ तीसरी आंख भी रखेंगी पैनी नजर थाना प्रभारी गदागंज कानून के साथ खिलवाड़ किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं थाना प्रभारी गदागंज। चप्पे-चप्पे पर तैनात रहेगी पुलिस थाना प्रभारी गदागंज संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहनों की की जायेगी चेकिंग। थाना प्रभारी गदागंज यदि आप पूर्णतया सम्मानित लोग है तो पुलिस को कानूनी कार्य करने दे किसी प्रकार से हस्तक्षेप न करें। थाना प्रभारी गदागंज किसी प्रकार की भी शिकायत पर सीधे थाना प्रभारी से सम्पर्क कर सकते है। थाना प्रभारी गदागंज जनपद में धारा 144 लागू पुलिस को शक होगा, तो किसी की भी की जा सकती है चेकिंग। उसमें किसी को भी अपमानित नही किया जाता है। थाना प्रभारी गदागंज सभी मतदाताओं से अपील की है की निर्भय होकर आप लोग अपना अपना मतदान करें। किसी के बहकावे में न आयें। थाना प्रभारी गदागंज यदि किसी को कही कोई समास्या आती है, तो उसकी सूचना सीधे डायल 112 व थाना प्रभारी के सी यू जी 9454404130 पर दें। हल्का प्रभारी व हल्के के कांस्टेबलों को भी सूचना दें सकते हैं। थाना प्रभारी गदागंज हिन्दू मुस्लिम सभी धर्मों के लोग अपना त्योहार शांति पूर्ण एवं सौम्यता से मनाये।डी जे पर सोर प्रतिबंधित है। किसी भी धार्मिक भावनाओं को ठेस न पहुंचे इस बात का विशेष ध्यान रखना होगा। थाना प्रभारी गदागंज थाना क्षेत्र में अमन चैन कायम रखना हमारी पहली प्राथमिकता। थाना प्रभारी गदागंज कृपया ऊंची पहुंच की बात कहकर पुलिस को गुमराह न करे। थाना प्रभारी गदागंज पुलिस आपकी मित्र है कृपया शालीनता पूर्वक त्योहार करे। अराजक तत्वों की सूचना पुलिस को दें। इसकी सूचना गोपनीय रखी जाती है।

Related posts

बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की आदमकद प्रतिमा लगे : रामदेव रवि

Manisha Kumari

जारंगडीह खुली खदान मे सीसीएल सीएमडी का दौरा

News Desk

लालगंज कोतवाली से नहीं मिल रहा न्याय, एसपी की चौखट पहुंचकर न्याय की गुहार लगाने को मजबूर पीडित

Manisha Kumari

Leave a Comment