News Nation Bharat
झारखंडराज्य

गायत्री महायज्ञ को लेकर भूमि पूजन व ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

अखिल विश्व गायत्री परिवार फुसरो बेरमो शाखा की ओर से नारी सशक्तिकरण वर्ष के अंतर्गत आगामी 1 से 4 अप्रैल तक आयोजित होने वाले 24 कुंडीय राष्ट्र जागरण अभियान गायत्री महायज्ञ को लेकर डॉ राजेंद्र प्रसाद समृति भवन फुसरो में भूमि पूजन, ध्वजारोहन, गायत्री यज्ञ किया गया। तत्पश्चात गायत्री परिवार के सदस्यों को यज्ञ की सफलता के लिए संकल्प दिलाया गया। उन्होंने भूमि भूजन की महत्ता बताया कहा कि भूमि में बीज ही नहीं सस्कार भी उपजते हैं। भूमि में अच्छे बुरे संस्कार ग्रहन करने की विलक्षण शक्ति होती है। इसी भारत भारतीय संस्कृति में प्रत्योक शुभ कार्य प्रारंभ करने से पूर्व भूमि पूजन आवश्यक माना जाता है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा के वरिय नेता प्रकाश सिंह, कांग्रेस नेता एवं समाजसेवी गिरिजाशंकर पांडेय, युवा व्यवसायी संघ के अध्यक्ष वैभव चौरसिया, भाजपा नेत्री अर्चना सिंह, वार्ड पार्षद भरत वर्मा व अनिता देवी आदि लोग शामिल हुए। कार्यक्रम को सफल बनाने में गायत्रि परिवार को बोकारो जिला महिला समन्यवक पूनम बरनवाल, बोकारो जिला समन्वयक बैजनाथ सिंह, चंद्रपुरा प्रखंड के समन्वयक दिलीप जायसवाल, गोमिया प्रखंड समन्वयक पंचदेवजी, बेरमो प्रखंड समन्वयक रघुनंदन बरनवाल, डीके सिंह, डेजी सिंह, कुसुम बरनवाल, विजय बरनवाल, महेंद्र चौधरी, यज्ञ समिति के विनय कुमार, मदन बरनवाल, प्रदीप भारती, संजय गुप्ता, चंद्रशेखर बरनवाल, मंजूजी, अर्चना, पूजा, स्वेता, नेहा सोनी, ललिता देवी, सबिता, आशा देवी, राधे, शंकर भदानी, रंजीत बरनवाल, संजू सिंह, पंकज पांडेय, शांति देवी, रूबी बरनवाल, गीता देवी, रेखा बरनवाल, गीता बरनवाल, सरोज देवी, सोनी पांडेय आदि उपस्थित रहे।

Related posts

महिला समिति के द्वारा तेनुघाट आई टाइप कॉलोनी में सावन मिलन समारोह आयोजित किया गया

News Desk

झारखंड आंदोलनकारी रहे गौरी शंकर महतो भाजपा छोड़ झामुमो का दामन थामेंगे

Manisha Kumari

रेलवे ट्रेक पर मिला 23 युवक का छत विछत शव, जांच में जुटी पुलिस

Manisha Kumari

Leave a Comment