News Nation Bharat
झारखंडराज्य

शिशु विकास विद्यालय में होली मिलन समारोह का हुआ आयोजन

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM


बेरमो : बेरमो के संडे बाजार लम्बी सेन्टर स्थित सीसीएल एडेड स्कूल शिशु विकास विद्यालय + 2 हाई स्कूल  में शनिवार को होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। मौके पर उपस्थित विद्यालय सचिव सुबोध सिंह पवार , विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्य हरिकृष्णा सिंह उर्फ मुन्ना सिंह, प्राचार्य सह निदेशक राम अयोध्या सिंह परीक्षा प्रभारी मो. असलम आदि ने शिक्षक- शिक्षिकाओं तथा शिक्षकेतर कर्मियों को उपहार तथा मिठाई भेंट कर उन्हें  होली की बधाई दी। शिक्षक- शिक्षिकाओं तथा  शिक्षकेतर कर्मियों ने भी  रंग- गुलाल लगाकर  सचिव सहित एक दुसरे को होली की बधाई दी। इसके साथ ही विद्यालय में होली की छुट्टी की घोषणा की गई। मौके पर वरीय शिक्षिका सह विद्यालय  प्रभारी रम्भा सिंह,  शिक्षक नयन कुमार बनर्जी,  शैयद सरफराज हुसैन, रूपेश केशरी, संजीव कुमार, कमलमती गुप्ता, शशि बाला शर्मा,  ममता सिन्हा, तनुजा खातुन, उमा बर्मन, नीलम देवी, पूजा कुमारी वर्णवाल, पूजा कुमारी, छपित नारायण सिंह, अजीत कुमार सिंह, गुरुवारी देवी,  ललीता देवी, माला देवी, गौरी देवी सहित कई लोग मौजूद रहे।

Related posts

गोमिया मे जगह जगह बट्ट वृक्ष पूजा आयोजित

News Desk

कुमारडुंगी के छोटारायकमन में माघे पर्व के दियुरीयों को पान तांती समाज ने वस्त्र देकर किया सम्मानित

Manisha Kumari

पुलिस ने तीन शातिर चोरों के गैंग को चोरी के समान के साथ किया गिरफ्तार

Manisha Kumari

Leave a Comment