बेरमो : राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन बोकारो जिला का होली मिलन समारोह संपन्न हुआ।आज बोकारो थर्मल के सी पंचायत भवन में समाज की ओर से होली मिलन समारोह किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता बेरमो प्रखंड के अप प्रमुख श्री विनोद साहू एवं संचालन जिला के अध्यक्ष श्री जोधा नायक ने किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय तेली साहू महा संगठन के प्रदेश मंत्री श्री रमेश प्रसाद नायक प्रदेश कार्य समिति समिति सदस्य एवं संरक्षक श्री भुवनेश्वर साह जिला के उपाध्यक्ष श्री राजेश साहू प्रखंड के पूर्व अध्यक्ष ठाकुरदास नायक जिला के पूर्व अध्यक्ष श्री अनिल गुप्ता, विनोद कुमार साहू, दिनेश्वर नायक, अशोक कुमार शाह, अजय गुप्ता, सुदामा शाह, जानकी शाह, बाल गोविंद नायक, दीपक कुमार गुप्ता, वीरेंद्र प्रसाद इत्यादि लोगों ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की बधाई दी इस अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।