News Nation Bharat
क्राइमझारखंडराज्य

दुग्दा पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, नकली अंग्रेजी शराब समेत देशी महुआ दारू किया जप्त

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM
kmc_20250731_125509

बोकारो पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार होली और आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अवैध शराब भंडारण के विरुद्ध ‌छापेमारी अभियान दुग्दा थाना पुलिस द्वारा चलाया गया। अभियान के दौरान दुग्दा थाना क्षेत्र के दुग्दा बस्ती में मनोज कुमार साव के घर पर बनाई जा रही देसी शराब 40 लीटर जप्त किया। एवं दारू बनाए जा रही महुआ सौ किलोग्राम एवं जावा महुआ को नष्ट किया गया, साथ ही शराब बनाने वाले भट्टी को भी ध्वस्त कर बर्तन जब्त कर लिया गया। छापेमारी कर वापस लौट रही पुलिस को देख झगराहीबाद के दिगंबर साव नकली अंग्रेजी शराब से भरा बोरा फेंक कर भाग खड़ा हुआ। फेंके गए बोरे में से लगभग पांच दर्जन छोटा बड़ा अंग्रेजी शराब के नकली बोतलों को बरामद कर लिया। इस संबंध में दुग्दा थाना कांड संख्या 18/2024 धारा 290भादवि एवं 47 ए उत्पाद अधिनियम एवं कांड संख्या19/2024धारा290, भा द वि एवं 47 ए उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही हैं। इस छापेमारी अभियान का नेतृत्व कर रहे बेरमो इंस्पेक्टर नवल किशोर सिंह, दुग्दा थाना प्रभारी मनीष कुमार, एएसआई नरेश मरांडी लक्ष्मण चौधरी एवं शस्त्र बल शामिल थे।

Related posts

बाबासाहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की 134वीं जयंती विशाल महतो ने अपने आवसीय कार्यालय में मनाया

Manisha Kumari

गोमिया विधायक डॉक्टर लंबोदर महतो द्वारा तेनुघाट में छठ घाट का पीसीसी पथ का शिलान्यास किया गया

News Desk

जनपद रायबरेली के प्रसिद्ध हिंदी साहित्यकार अभय प्रताप सिंह के संस्था लेखनशाला की हुई शुरआत

News Desk

Leave a Comment