★ पुलिस थाना राजेन्द्र नगर एवं F.S.T. की संयुक्त कार्यवाही में अवैधानिक रूप से ले जाई जा रही, 56 लाख रुपये की नगदी पकड़ाई
★ चौईथराम मण्डी चौराहे पर चैकिंग के दौरान फॉर्च्यूनर गाडी , उक्त राशि का बिना किसी वैधानिक कागजात के परिवहन करते पकड़ाई
★ बड़ी मात्रा में ले जाई जा रही नगद राशि के संबंध में की जा रही है जांच व पूछताछ, जिसके आधार पर की जा रही हैं वैधानिक कार्यवाही
इंदौर : आगामी लोकसभा चुनाव 2024 निष्पक्ष एवं निर्विघ्न रूप से संपन्न कराने हेतु वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशन में पुलिस प्रशासन द्वारा आचार संहिता के पालन हेतु प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। जिसके तहत FST एवं SST टीमों को लगाया गया है। इसी परिप्रेक्ष्य में पुलिस उपायुक्त जोन – 01 नगरीय इंदौर विनोद मीना द्वारा FST एवं SST टीमों को प्रभावी चेकिंग हेतु निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में अति पुलिस उपायुक्त जोन – 01 आलोक कुमार शर्मा व सहायक पुलिस आयुक्त अनुभाग गांधी नगर रूबिना मिजवानी के मार्गदर्शन में पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा प्रभावी चेकिंग की जा रही हैं।
इसी कड़ी में दिनांक 25.03.2024 को थाना प्रभारी थाना राजेन्द्र नगर सियाराम सिहं गुर्जर के नेतृत्व में चौईथराम मण्डी चौराहा पर वाहन चेंकिग लगाई गई थी। वाहन चेंकिग के दौरान MP09Z59594 फार्चुनर कार को चेक करते उसमें एक थेले तथा दो कार्टूनों में भारी मात्रा में नगदी रुपये रखे होना पाया गया जिससे वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। सूचना पर अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन-1 आलोक कुमार शर्मा तथा सहायक पुलिस आयुक्त अनुभाग गाँधीनगर रुबिना मिजवानी एव विधानसभा क्षेत्र राऊ की एफ.एस.टी के प्रभारी श्री ठाकुर सिहं बघेल मय टीम के मौके पर पहुँचे और MPO9ZS9594 फार्चुनर कार में रखी पायी गई नगदीराशी को वाहन मालिक रमेशचन्द् राय की उपस्थिति में गिना गया। कुल राशी 56 लाख रुपये पाई गई जिसके संबंध में कोई वैधानिक कागजात व जानकारी नही देने पर उक्त राशि जप्त की गई है। भारी में ले जाई जा रही नगद रकम के संबंध में पूछताछ एवं जांच की जा रही है, जिसके आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
उक्त कार्यवाही में पुलिस थाना राजेन्द्र नगर व fst टीम की सराहनीय भूमिका रही। उक्त उल्लेखनिय कार्यवाही करने वाली पुलिस टीम को पुलिस आयुक्त जोन-01 व्दारा नगद पुरुषकार से पुरुषकृत करने की घोषणा की है।