News Nation Bharat
मध्य प्रदेशराजनीतिराज्य

पार्टी के प्रदेश संगठन महामंत्री हितानन्द ने कोलार में लोकसभा चुनाव कार्यालय का उद्घाटन कर कार्यकर्ता बैठक को सम्बोधित किया

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

भोपाल : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में पिछले 10 वर्षों में हर क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य हुआ है। 2014 के पहले पूरे देश में निराशा, अविश्वास, अव्यवस्था और भ्रष्टाचार का बोलबाला था। कश्मीर में पत्थरबाजी, नक्सलवाद और आतंकवाद की घटना आम बात होती थी, लेकिन मोदी जी के नेतृत्व में आज देश की सीमाएं सुरक्षित हैं। डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने केंद्रीय मंत्री का पद छोड़कर जम्मू-कश्मीर से धारा-370 हटाने के लिए बलिदान दे दिया। इसलिए हम सभी कार्यकर्ता हर बूथ पर 370 नए मतदाताओं को पार्टी से जोड़कर डॉ. मुखर्जी के चरणों में 370 कमल पुष्प अर्पित करने का संकल्प लिया है। यह बात पार्टी के प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद ने कोलार में लोकसभा चुनाव कार्यालय का उद्घाटन कर कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कही। बैठक को हुजूर विधानसभा क्षेत्र के विधायक रामेश्वर शर्मा, पार्टी प्रत्याशी आलोक शर्मा, जिला अध्यक्ष सुमित पचौरी ने सम्बोधित किया।

महिला कार्यकर्ता भी लगाएंगी मोदी गुलाल
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने हमें हर बूथ पर 370 वोट बढ़ाने का लक्ष्य दिया है। हर बूथ पर 370 वोट बढ़ाकर भाजपा के कुल वोट परसेंटेज शेयर को 10 प्रतिषत से अधिक बढ़ाकर प्रदेष की 29 सीटों में भाजपा विजय का लक्ष्य पूरा करेगी। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की बहनें होली मिलन के अंतर्गत घर-घर संपर्क करेंगी और माताओं-बहनों को मोदी गुलाल लगाकर उनको प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का राम-राम कहेंगी। उन्होंने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ता हर गली, हर घर पहुंचकर समाज के वरिष्ठजनों, प्रबुद्धवर्ग एवं गणमान्य व्यक्तियों के साथ पार्टी के की वोटर्स को बधाई दें एवं मोदी गुलाल लगाकर मोदी जी की राम-राम कहें, साथ ही शोकाकुल परिवारों में जाकर मिलें और उनके दुःख में शामिल हों। इस अवसर पूर्व सांसद आलोक संजर, प्रदेश कार्य समिति सदस्य सत्यार्थ अग्रवाल, जिला महामंत्री रविन्द्र यति सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहें।

Related posts

सीसीएल सीकेएस ढोरी के प्रतिनिधिमंडल ने अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक का किया स्वागत

News Desk

पीड़ित के कब्जे की जमीन में लगे पेड़ों को काट लिए जाने पर एसपी से की शिकायत

Manisha Kumari

बेसिक शिक्षा विभाग की जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक सम्पन्न

News Desk

Leave a Comment