News Nation Bharat
मध्य प्रदेशराज्य

देशभक्ति और होली के रंग में झूमे देश के पहरेदार

kmc_20250731_125509
WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

भोपाल : होली के एक दिन पहले देशभक्ति के रंग में झूम उठा चिरायु विश्वविद्यालय का परिसर….अमर शहीद भगत सिंह, सुखदेव, और राजगुरु के शहीदी दिवस (23 मार्च) को “रंग दे बसंती चोला” मध्यप्रदेश प्रेस क्लब और चिरायु विश्वविद्यालय ने संयुक्त रूप से मनाया। इस मौके पर भारतीय सेना के जवान, पैरामिलेट्री फोर्स, और मध्यप्रदेश पुलिस के जांबाज अधिकारियों और नायको का उनकी उल्लेखनीय सेवाओं के लिए सम्मान भी किया गया। सेना के बैंड की प्रस्तुति से सजी इस शाम में देशभक्ति के तराने और होली के गीत गूंजे….।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मध्य प्रदेश प्रेस क्लब के अध्यक्ष डॉ. नवीन आनंद जोशी ने कहा कि पत्रकार का सामाजिक दायित्व निर्वहन और राष्ट्रहित के प्रति उसकी सोच उसे निडर और निर्भीक बनाती है, इसी उद्देश्य से मध्यप्रदेश प्रेस क्लब अपने आयोजन करता रहा है। आपने यह भी कहा कि समाज में सकारात्मक विचारों का वातावरण बनाने में प्रेस अपनी सार्थक भूमिका निभा रही है। इस अवसर पर चिरायु फाउंडेशन के चेयरमैन डॉ.अजय गोयनका ने कहा कि आज हम शांति और सुकून से जी रहे हैं तो उसके पीछे हमारे जांबाज सैनिकों का त्याग और बलिदान ही है, इसे हमें कभी भूलना नहीं चाहिए। कार्यक्रम में सीआईएफ के चीफ कमांडेंट श्री अजय सिंह, डिप्टी कमांडेंट पीपी सिंह, पंचम लाल, भोपाल दुग्ध संघ के सीईओ आर. पी. तिवारी, सोशल मीडिया एक्टिविस्ट एवं प्रेस्टीज ग्रुप की डीन डॉ.रेनू यादव,एम्स के प्रेस अधिकारी, विभिन्न सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी, मध्य प्रदेश पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी, मध्य प्रदेश प्रेस क्लब के टीम मेंबर्स, शहर के गणमान्य नागरिक और पत्रकार गण उपस्थित थे।

Related posts

Pawan Singh : आसनसोल से BJP का टिकट लौटाने के बाद दिल्ली पहुंचे पवन सिंह, जेपी नड्डा से की मुलाकात

Manisha Kumari

देवीपुर गांव के सामाजिक लोगो ने किया अखाड़ा प्रमुखों के बीच पुरुस्कार वितरण

Manisha Kumari

फ़र्जी विजिलेंस इंस्पेक्टर को RPF व GRP पुलिस दबोचा

News Desk

Leave a Comment