News Nation Bharat
उत्तर प्रदेशराज्य

अनियंत्रित बाइक डिवाइडर से टकराई, युवक की हुई मौत

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

बछरावां रायबरेली ओवर ब्रिज के ऊपर बाइक अनियंत्रित होने से युवक डिवाइडर से टकराया गिरने से हुई मौत। इस घटना की सीसीटीवी फुटेज के अनुसार आपको बताते चले की कस्बे में स्थित लखनऊ प्रयागराज राजमार्ग पर ओवरब्रिज के ऊपर बाइक सवार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गया। जिससे घटनास्थल पर ही युवक की मौत हो गई। मृतक युवक संतोष पुत्र हरीभजन उम्र लगभग 35 वर्ष निवासी खजूरों थाना क्षेत्र शिवगढ़ लखनऊ प्रयागराज मार्ग होते हुए अपने गांव की तरफ जा रहे थे। तभी अचानक ओवर ब्रिज के ऊपर पहुंचते ही उनकी बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई, जिसमे युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

घटना की जानकारी राहगीरों के द्वारा एंबुलेंस को दी गई, सूचना पर पहुंची एंबुलेंस की सहायता से घायल को बछरावां सीएचसी पहुंचाया गया। जहां तैनात डॉक्टर प्रभात मिश्रा ने जांच पड़ताल के दौरान युवक को मृत पाया। घटना की जानकारी पुलिस के द्वारा युवक के घर वालों को दी गई है। पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम प्रक्रिया के लिए भेज दिया है। इस बाबत थाना प्रभारी बिजेंद्र प्रसाद शर्मा ने बताया की घटना की जानकारी प्राप्त हुई है, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, तहरीर मिलने पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।

Related posts

सतबरवा : दो दिवसीय पलामू किला जतरा मेला की शुरुआत, लगा लोगों का तांता

News Desk

मधुमक्खियों ने 65 वर्षीय बुजुर्ग पर किया जानलेवा हमला, हुई मौत

Manisha Kumari

जर्जर क्वार्टरों में रहने को विवश हैं मजदूर

News Desk

Leave a Comment