एक दूसरे को रंग अवीर और गुलाल लगाते हुए सबों ने इस त्योहार का खुशियां साथ- साथ मनायी
होली के उमंग में युवतियां और महिलाओं ने लिया होली का आनंद
रंगों का त्योहार होली बेरमो कोयलांचल सहित आसपास क्षेत्र में हर्षोल्लास के साथ संपन्न हो गया। दो दिनी इस त्योहार के दौरान बच्चे, बड़े समेत सभी उम्र के लोग रंग के मस्ती में डुबे रहे। कथारा के आईबीएम कॉलोनी में होली के रंग में झुमते गाते युवाओं की टोली निकली। एक दूसरे को रंग और गुलाल लगाते हुए सभी ने इस त्योहार की खुशियां साथ साथ मनाई। इस हर्षोउल्लास के त्योहार मे क्षेत्र की युवतियां और महिलाओं भी काफी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और जमकर कर रंगो के त्योहार का लुत्फ उठाते नजर।