News Nation Bharat
झारखंडराज्य

होली के रंगों से सराबोर हुआ पूरा बेरमो कोयलांचल

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

पूरा बेरमो कोयलांचल सोमवार और मंगलवार को होली के रंगों से सराबोर हुआ। बड़ों के साथ बच्चों ने भी खूब होली खेली। जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने भी होली का आनंद लिया। रविवार की रात होलिका दहन होने के साथ ही पूरे कोयलांचल में होली का सुरूर छा गया। सुबह होते ही होलिका दहन स्थल से छाई लेकर होली की शुरुआत की गई। उसके बाद लोग एक-दूसरे को रंगों से रंगने लगे। दोपहर बाद नहा-धोकर अबीर-गुलाल से होली का आनंद लिया। जगह-जगह टीम बनाकर लोगों ने फाग के गीत गाए।

कई जगह मटकी फोड़ होली भी खेली गई। युवाओं के जत्थे ने ऊंचाई पर टंगी रंग भरी मटकी को फोड़कर होली के उत्साह में जोश भर दिया। यहां के फुसरो, सुभाषनगर, ढोरी स्टाफ क्वार्टर, सेंट्रल कॉलोनी, मकोली, आंबेडकर कॉलोनी, रामनगर, भंडारीदह, तेलो, सुरही, नावाडीह, ऊपघाट, बोकारो थर्मल, स्वांग, गोमिया, ललपनिया, तेनुघाट, चांपी, कथारा, जारंगडीह, संडेबाजार, जरीडीह बाजार आदि क्षेत्रों में लोगों ने एक-दूसरे को अबीर लगाकर होली की बधाई दी।

होली का आनंद आमलोगों के साथ ही गिरिडीह के पूर्व सांसद रवींद्र कुमार पांडेय, बेरमो विधायक कुमार जयमंगल सिंह व भाजपा नेता प्रकाश कुमार सिंह, सीसीएल ढोरी प्रक्षेत्र के जीएम एमके अग्रवाल, बीएंडके प्रक्षेत्र के जीएम के रामकृष्णा और कथारा प्रक्षेत्र के जीएम डी के गुप्ता ने अपने आवासीय परिसर में लोगों के साथ होली खेली। तेनुघाट स्थित अनुमंडल कार्यालय में कंट्रोल रूम बनवाया था, जहां से पूरे बेरमो अनुमंडल पर नजर रखी जा रही थी।

Related posts

बिजली की शार्ट सर्किट ने मचाई तबाही, लाखों का सामान जलकर हुआ खाक, फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया काबू

Manisha Kumari

जेबीकेएसएस केंद्रीय समिति ने संजय मेहता से की चुनाव लड़ने की अपील

Manisha Kumari

मारवाड़ी युवा मंच राँची समर्पण शाखा ने निर्जला ग्यारस के उपलक्ष् में की गौ सेवा

News Desk

Leave a Comment