News Nation Bharat
मध्य प्रदेशराज्य

बड़े ही धूमधाम एवं हर्षोल्लास से मनाया भोपाल पुलिस कमिश्नरेट ने होली मिलन समारोह

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रिपोर्ट : नासिफ खान

भोपाल पुलिस ने नवाचार करते हुए इस बार पुलिस जवानों की ग्रहणियों के लिए भी पृथक से पुलिस लाइन के गार्डन में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें 700 के लगभग ग्रहणीया सम्मिलित हुई।

रंगों का महापर्व “होली मिलन समारोह” प्रतिवर्षानुसार इस भी भोपाल पुलिस कमिश्नरेट द्वारा आज प्रात: नेहरु नगर, पुलिस लाईन में बड़ी ही धूमधाम एवं हर्षोल्लास से मनाया गया। जिसमें लगभग 1000 पुलिस अधिकारी, कर्मचारी सम्मिलित हुए।

होली मिलन समारोह का शुभारंभ प्रातः 9 बजे हुआ, जिसके मुख्य अतिथि पुलिस आयुक्त हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा सभी अधिकारियों/कर्मचारियों एवं मीडिया साथियों को गुलाल लगाकर होली की बधाई व शुभकानाएं दी गई, साथ ही पुलिस परिवार एवं शहरवासियों को भी होली की बधाई दी तथा गन से गुलाल उड़ाकर एवं पुष्प बरसाकर खुशियां जाहिर की।

मिलन समारोह में उपस्थित अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अवधेश गोस्वामी, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त पंकज श्रीवास्तव, पुलिस उपायुक्त अखिल पटेल, पुलिस उपायुक्त रियाज इकबाल, पुलिस उपायुक्त श्रद्धा तिवारी, पुलिस उपायुक्त सुंदर सिंह कनेश, पुलिस उपायुक्त प्रियंका शुक्ला, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त नीतू ठाकुर, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त शालिनी दीक्षित, सहायक पुलिस आयुक्त अजय वाजपेयी, रक्षित निरीक्षक जयसिंह तोमर व अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भी एक-दूसरे को गुलाल लगाकर बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।

होली मिलन समारोह में महिला व पुरुष पुलिसकर्मियों ने डीजे की धुन तथा होली व फिल्मी गानों पर जमकर नृत्य किया, साथ ही वाटर केनन से पानी की बौछारो में भीगते हुए भी जोरदार डांस कर होली मिलन समारोह का भरपूर आनंद लिया, साथ ही पुलिस जवानों की ग्रहणियों ने भी जमकर डीजे की धुन पर थिरकी मीडिया के साथियो ने भी गुलाल लगाकर होली की बधाई दी।

Related posts

विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने की कई विकास योजनाओं का शिलान्यास

Manisha Kumari

दिवंगत दीपेंद्र के अंतिम यात्रा में शामिल हुए महाप्रबंधक सहित आजाद सिपाही के प्रतिनिधि

Manisha Kumari

राही बाजार में विपक्षी द्वारा छत की स्लेप डालते समय पीड़ित की दुकान में गिरे मलबे से लाखों का नुकसान, थाने में की शिकायत

Manisha Kumari

Leave a Comment