News Nation Bharat
झारखंडराज्य

होली के शुभ अवसर पर विधायक से मिलने वालो का लगा रहा तांता

kmc_20250731_125509
WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रंगों का त्योहार होली बेरमो क्षेत्र में सोमवार को धूमधाम से मनाया गया। पर्व को लेकर रविवार की रात 12 बजे के बाद होलिका दहन किया गया था। वहीं सोमवार एवं मंगलवार को लोगों ने होली मनायी। इस दौरान लोगों का उत्साह देखने लायक था। लोगों ने जमकर रंग-गुलाल खेला. बच्चों के साथ-साथ बड़ों ने भी होली का मजा लिया। सुबह- सबसे पहले बच्चों ने छायी, मिट्टी, किचड व रंग- गुलाल खेला। उसके बाद बड़ों और महिलाओं की भी टोली होली खेलने निकली। लोगों ने घरों में पुआ-पकवान समेत कई तरह के लजीज व्यंजन बनाये और उसका आनंद लिया। देर रात तक खिलाने-पिलाने और बधाई देने का दौर चलता रहा। इधर जनप्रतिनिधियों के यहां भी जमकर होली खेली गयी। गिरिडीह के पूर्व सांसद रवींद्र कुमार पांडेय के फुसरो स्थित आवास, बेरमो विधायक कुमार जयमंगल सिंह के स्टाफ क्वार्टर ढोरी स्थित आवास, सीसीएल के ढ़ोरी जीएम एमके अग्रवाल के जीएम कॉलोनी स्थित आवास, जगरनाथ राम के पुराना बीडीओ ऑफिस भाजपा कार्यालय सहित आदि जनप्रतिनिधि के आवासो पर भी होली मनाने बड़ी संख्या में पार्टी नेता व कार्यकर्ता, युनियन नेता पहुंचे लोग होली खेलने पहुंचे। लोगो ने एक-दूसरे को रंग- गुलाल लगाकर एवं गले मिलकर होली की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर कई जगह होली मिलन व गीत-संगीत का कार्यक्रम भी हुआ। गली मुहल्लों के अलावा मंदिरों में भी जमकर फगुआ के गीत गाये गये। क्षेत्र के फुसरो, करगली बाजार, सुभाषनगर, रामनगर, मकोली, पिछरी, अंगवाली, चलकरी सहित पूरे फुसरो नप क्षेत्र में होली उत्साह के साथ मनायी गयी। होली के दिन छिट- छिटपुट घटनाओं को छोड़ कहीं से किसी तरह की अप्रिय घटना का समाचार नहीं है। इधर फुसरो इलाके में भी हर्षोल्लास होली मनायी गयी।

Related posts

केन्द्रीय अस्पताल ढोरी परिसर स्थित नवनिर्मित गणेश मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर निकाली भव्य कलश यात्रा

News Desk

खतरे में कथारा-फुसरो मुख्य मार्ग, सड़क किनारे आग हीं आग, भूमिगत आग के जद में पुरा चार नंबर जरिडीह मोड़

Manisha Kumari

दहेज प्रताड़ना कि बलि चढ़ी बिमला, दरिंदा पति विक्की हुआ गिरफ्तार

PRIYA SINGH

Leave a Comment