रायबरेली जिले के नसीराबाद थाना क्षेत्र में लगातार अपराधिक घटनाएं हो रही है। जिस पर जिम्मेदार पुलिस अधिकारी व प्रशासन मौन दिखाई दे रहा है। उस समय हड़कंप मच गया जब दर्जनों दबंगो द्वारा घर की बनी बाउंड्री वॉल अचानक सुबह तोड़ी जानें लगी। यह नजारा देख ग्रामीणों में अफरा तफरी मच गई। नसीराबाद थाना क्षेत्र ग्राम पूरे लाला प्रथम मजरे अशरफपुर निवासी श्रवण कुमार पुत्र बद्री प्रसाद चौरसिया की पुश्तैनी मकान की बाउंड्री वॉल बनाई गई थी। जिसमें पड़ोस के शिव राम मौर्य जो खड़ंजा का बार्डर दोनो घरों के बीच से निकाला गया है। शिव राम पुत्र सुख देव व शिवपति पत्नी शिवराम लवकुश पुत्र शिव राम सहित दर्जनों व्यक्तियों द्वारा अचानक सुबह सात बजे बनी बाउंड्री वॉल गिरा दी गई। श्रवण कुमार ने बताया कि इन लोगो द्वारा अवरोध उत्पन्न कर दिया जाता हैं। जिसका लिखित रूप से सभी ग्रामीणों सन 1999 में किया गया था, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई है।