News Nation Bharat
झारखंडराज्य

हमारी एकजुटता ही तय करेगा हज़ारीबाग का विकास : संजय मेहता

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

युवा राजनीतिज्ञ एवं हज़ारीबाग लोकसभा के प्रबल दावेदार जेएलकेएम प्रत्याशी संजय मेहता ने अपने जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान सोमवार को हज़ारीबाग सदर प्रखंड पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मसीपीढ़ी, भेलवारा, हरहद – हुपाद, बेस – रेशम, मोरांगी, पौता, गुरहेत, बेहरी, सखिया, ओरिया, सिंघानी, चुटियारो, सिलवार कला, मेरु, अमनारी, बड़ासी, नगवां, सिंदूर, मंडई खुर्द पंचायत का दौरा किया। इस बीच वो लोगों से मिले एवं हज़ारीबाग के विकास पर परिचर्चाएं की। संजय जहां भी गए लोगों का हौसला और आशीर्वाद उन्हें भरपूर मिला।

हज़ारीबाग लोकसभा क्षेत्र वासियों के अबतक की अनदेखी का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि आज जिन बातों को लेकर चुनाव का मुद्दा होना चाहिए वो बातें विमर्श में हैं ही नहीं।

आज जो मुद्दे हैं वो सामान्य जन जीवन से जुड़े हैं। हम आजादी के 75 साल बाद भी रोटी, कपड़ा, मकान की लड़ाई लड़ रहे है। ये सब इसलिए हो रहा है क्योंकि जिन्हें हमने अपना प्रतिनिधि बनाया वो किसी और के प्रतिनिधि बनकर उनके लिए काम करने लगे।

हर पाँच साल में लोकतंत्र का यह पर्व लोगों को एक मौका देती है। चुनाव के रूप में जनता अपने नेतृत्वकर्ता को चुनते हैं। अपने हित के लिए मतदाता कीमती वोट देते हैं।

लेकिन दुर्भाग्य यह है कि पार्टी के हित में कार्य करने वाले ये प्रतिनिधि कभी भी आम जनमानस के बारे में सोचते तक नहीं। वो लोग जनता को सिर्फ अपना वोट बैंक समझते हैं।

ऐसे में क्षेत्र के विकास के लिए अपने विकास को प्राथमिकता देनी होगी और अपना विकास अपनी जाति से चुनकर नहीं बल्कि उससे ऊपर उठकर चुनना होगा।

ऐसे प्रतिनिधि चुनिए जो आपके हक़ में बोले, आपके हक़ में काम करे। वो जिस दिन चुना जाएगा उसी दिन विकास सुनिश्चित होगी।

संजय मेहता के इस तरह की गंभीर बातों का ग्रामवासियों पर गहरा असर पड़ रहा है। लोग उनके साथ चल रहे हैं। उनका काफ़िला हर दिन बढ़ रहा है। स्थानीय लोग बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं।

सोमवार को हज़ारीबाग में जनसंपर्क के दौरान भुनेश्वर यादव, संजय महतो, महेंद्र प्रसाद, सूरज साहू, राजदेश रतन, उदय मेहता, आदित्य कुमार, नीतीश सिंह, रवि कुमार, ख़तियानी दिनेश, प्रेम नायक, लीलावती देवी, प्रियंका कुमारी, कुणाल मेहता, सुनील महतो, सागर सोनी, सुबेन्द्र साहू, श्रवण रविदास, धर्मेंद्र महतो, नंदलाल महतो, कुणाल सिंह, सूरज सिंह सहित भारी संख्या में समर्थक कार्यकर्तागण एवं आमलोग सम्मिलित रहे।

Related posts

पटना हाईकोर्ट के आदेश पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई मुहर, कहा कि विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति के लिए शिक्षक जिम्मेदार नहीं

Manisha Kumari

हजारीबाग में बढ़ते चोरी के मामलों पर आजसू नेता संजय कुमार मेहता ने उठाई आवाज

Manisha Kumari

प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने राजगढ़ में राजगढ़ लोकसभा प्रबंधन समिति व जिला बैठक को किया संबोधित

Manisha Kumari

Leave a Comment