News Nation Bharat
झारखंडराज्य

श्रमिकों का विश्वास कभी कमजोर नहीं होने दूंगा: अनूप

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

श्रमिकों का विश्वास संगठन की शक्ति: अजय

सीसीएल में आर सी एम यू सबसे बड़ा सदस्य वाला संगठन

पूरे सीसीएल में अधिकांश श्रमिक संगठनों का सदस्यता शुल्क चेकअप सिस्टम के आधार पर काटा जाता है। इंटक के आपसी विवाद के कारण सीसीएल में इंटक से संबंध आर सी एम एस पर चार गुटों के द्वारा आर सी एम एस पर दावा किया जाता रहा है। लेकिन 27 मार्च 2022 को अनुप बाबू के नेतृत्व में चलने वाला संगठन आर सी एम एस के जगह आर सी एम यू संगठन के नाम से नया निबंध हुआ जिसका एफीलिएशन इंटक के द्वारा मिला। मजदूरों का विश्वास नए संगठन पर भी कायम रहा। वर्ष 2023 के चेकअप सिस्टम के आधार पर श्रमिकों का सदस्यता शुल्क काटा गया। पूरे सीसीएल में आरसीएमयू की सदस्य संख्या 6664 सदस्यों की हुई। जो पूरे सीसीएल में एटक एसएमएस बीएमएस के चलने वाले संगठन से इंटक से संबंध आरसीएमयू की सदस्य संख्या सबसे ज्यादा हुई।जिससे पूरे सीसीएल में पहला स्थान एक नंबर संगठन होने का दर्जा आरसीएमयू संगठन को प्राप्त हुआ। इस संबंध में बेरमो के लोकप्रिय विधायक व यूनियन के केंद्रीय अध्यक्ष कुमार जय मंगल उर्फ अनूप सिंह ने कहा श्रमिकों का विश्वास संगठन का रीड है। इसे हर हाल में आगे बढ़ाना है। श्रमिकों के अधिकार की रक्षा के लिए संगठन कटिबंध है श्रमिकों के मौलिक अधिकार की रक्षा होगी श्रमिकों के हक और अधिकार के लिए संगठन हमेशा प्रयत्नशील है। इस संदर्भ में कथारा क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष व विधायक प्रतिनिधि अजय कुमार सिंह क्षेत्रीय सचिव व विधायक प्रतिनिधि विल्सन फ्रांसिस ने कहा पूरे सीसीएल में पहला श्रमिक संगठन का स्थान प्राप्त होना संगठन के लिए अत्यंत ही गौरव है। वही कथारा क्षेत्र में भी राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन का स्थान सबसे बड़े श्रमिक संगठन के तहत संगठन का स्थान है। संगठन के पदाधिकारी श्रमिकों के हर सुख-दुख में शामिल होकर संगठन के परिवार होने का कर्तव्य का बोध कराते हैं जिससे निरंतर सदस्यों की संख्या में इजाफा होते जा रहा है। इस मुकाम को कायम रखने के लिए निरंतर प्रयास जारी रहेगा। पूरे सीसीएल में एक नंबर श्रमिक संगठन होने का श्रेय यूनियन के केंद्रीय अध्यक्ष व बेरमो विधायक कुमार जय मंगल उर्फ अनूप सिंह के कुशल मार्गदर्शन में हुआ है। यूनियन को मिले दर्ज पर क्षेत्र के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं में हर्ष का माहौल है। हर्ष व्यक्त करने वालों में अवधेश कुमार सिंह, वेदव्यास चौबे, दयाल यादव, राजेश शर्मा, आशीष चक्रवर्ती, धनेश्वर यादव, इस्लाम अंसारी, रंजय कुमार सिंह, उत्तम कुमार, अर्जुन रविदास, राजेंद्र दास, रंजीत कुमार सिंह, शहादत हुसैन, एच अधिकारी गुरनाम सिंह, शिवपूजन सिंह, मोहम्मद आशिक, मोहम्मद अंसारी, देवाशीष आश, सुजीत कुमार मिश्रा, बिंदु चंद हेंब्रम, अमनदीप सिंह, चंद्रशेखर प्रसाद, संतोष सिंह, संतोष राम, गोड विकास रजक, पंचराम आदि शामिल है।

Related posts

पंचायत भीएलई प्रशिक्षण शिविर का किया गया आयोजन

Manisha Kumari

विहंगम योग संस्थान के द्वारा हज़ारीबाग़ के विभिन्न स्थलो पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया

Manisha Kumari

सदर तहसील में डीएम और सीडीओ के अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का हुआ आयोजन, फरियादियों की सुनी गई समस्याएं

Manisha Kumari

Leave a Comment