News Nation Bharat
झारखंडराजनीतिराज्य

भाजपा सरकार में महंगाई, बेरोजगारी, भ्रस्टाचार से त्रस्त देश की जनता : योगेंद्र

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

जनभावना को आदर व जनसमस्याओं का समाधान करना जनप्रतिनिधि का काम है। झारखण्ड मुक्ति मोर्चा पार्टी हमेशा विकास करता है और विकास की गंगा बहाने के लिए गिरिडीह लोकसभा में इंडिया गठबंधन के झामुमो उम्मीदवार मथुरा प्रसाद महतो को बहुमत देकर दिल्ली भेजने का काम करें।उक्त बातें गोमिया प्रखण्ड क्षेत्र के टीटीपीएस ललपनिया यूनियन परिसर में झामुमो प्रखंड कमेटी गोमिया द्वारा आयोजित इंडिया गठबंधन की बैठक में झारखंड पिछड़ावर्ग आयोग के अध्यक्ष सह गोमिया पूर्व विधायक योगेन्द्र प्रसाद महतो ने शुक्रवार को कही। आगे श्री महतो ने कहा कि देश की जनता महंगाई, बेरोजगारी, भ्रस्टाचारी से त्रस्त है।मजदूरों, किसानों, युवाओं,महिलाओं के हक अधिकार पर मोदी सरकार लगातार हमलाकर रही है। इस बार यह चुनाव एक अवसर है, जब आप अपनी वोट की ताकत से दिल्ली की सत्ता पर काबिज भारतीय जुमला पार्टी को उखाड़ फेंके। केंद्र की मोदी सरकार तानाशाही के रास्ते पर जिस तरह से बढ़ रही है यह भारतीय लोकतंत्र के लिए बहुत बड़ा खतरा है। उन्होंने वर्तमान गिरिडीह सांसद चन्द्रप्रकाश चौधरी ने महज़ क्षेत्र की जनता को चलने और ठगने का काम किया है। आज ऐसा स्थिति है कि इस क्षेत्र की जनता उन्हें पहचानता तक नही, यह बड़ी दुर्भाग्यपूर्ण बात है। आजसू पार्टी के नेता जनसेवक नहीं हो सकते, ये लोग सिर्फ स्वार्थ पूर्ति के लिए राजनीति करते हैं। कहा की समर्पित और कर्मठ कार्यकर्ता ही झामुमो की ताकत हैं। यह सर्वविदित है, कि केंद्र के इशारे पर विपक्षी नेताओं को जैसे तैसे आधारहीन मामले में फंसा जेल भेजने, डराने एवं धमकाने का अलोकतांत्रिक कार्य हो रहा है।माननीय हेमंत बाबू को भी आधारहीन मामले में फंसाकर जेल भेजा गया है। राज्य की जनता आक्रोशित है और भाजपा और इसके सहयोगियों को सबक सिखाने को तैयार है। उन्होंने हेमंत बाबू के मुख्यमंत्रित्व काल और वर्तमान चंपाई सरकार में गरीबों, वंचितों के लिए धरातल पर उतरी ऐतिहासिक जन विकास योजनाओं के बारे में कार्यकर्ताओं से गांवों में जाने की अपील की। वहीं उन्होंने केन्द्र की अलोकतांत्रिक और तानाशाही रवैए की पोल खोलने का आह्वान की। इंडिया गठबंधन प्रत्याशी मथुरा प्रसाद महतो ने भी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और कहा कि सभी पूरी मेहनत और लगन से काम करें। झामुमो का झंडा मजबूत करना है और षड्यंत्रकारियों को जवाब देना है। विपक्षियों के पास कोई मुद्दा नहीं है। कहा जनता अगर इस लोकसभा के प्रतिनिधि त्वव में परिवर्तन करती है और चुनाव जिताकर एक मौका देती है तो एक जनादेश में ही विकास की गंगा बहा देंगे। वही उन्होंने कार्यकर्ताओं से आगामी 6मई को भारी संख्या में नामांकन कार्यक्रम में शामिल होने एवं 25 मई को पूरे उत्साह एवं ईमानदारी के साथ बूथों पर बढ़त बनाने कार्य में जुट जाने की भी अपील की। वही उपस्थित वक्ताओं ने कहाकि झारखंड और झारखंडी अस्मिताके खिलाफ कार्य कररहे षड्यंत्रकारी शक्तियों को जवाब देने का वक्त है। हमें पूरी मुस्तैदी से गांव टोलों में जनता के बीच जाकर केंद्र की विफलताओं को उजागर करना है और इंडिया उम्मीदवार मथुरा बाबू को भारी मतों से चुनाव जीताकर इंडिया गठबंधन को मजबूत करने का काम करें। बैठक में केंद्रीय समिति, जिला समिति, प्रखंड समिति, पंचायत समिति, युवा मोर्चा, महिला मोर्चा, अल्पसंख्यक मोर्चा पदाधिकारी और सदस्यगण तथा जनता उपस्थित थे।

Related posts

बछरावां पुलिस ने अंधेरगर्दी की हद की पार,कार्यवाही शून्य, जिम्मेदार खामोश

News Desk

विवाहिता की मौत के मामले में प्रेमी को भेजा जेल

Manisha Kumari

रांची : मेडिका अस्पताल रांची ने ऑस्टियोपोरोसिस मैनेजमेंट पर आयोजित किया सीएमई

Manisha Kumari

Leave a Comment