News Nation Bharat
झारखंडराज्य

देश के भविष्य NEET परीक्षार्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करना बंद करें मोदी सरकार

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

राँची : 20 जून को राजभवन के समीप झारखंड प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष अभिजीत राज जी अध्यक्षता में युवा कांग्रेस का NEET परीक्षा में हुई पेपर लीक और बड़े घोटाले के खिलाफ एकदिवसीय धरना प्रदर्शन का कार्यक्रम सम्पन हुआ। कार्यक्रम का संचालन युवा कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष आफ़ताब आलम ने किया। अभिजीत जी का कहना था कि देश की गूंगी, बहरी, निकम्मी सरकार देश के भविष्य नीट के परीक्षार्थी के साथ धोखा किया। सालों साल से बच्चे एग्जाम का तैयारी करते हैं और इनके भविष्य के साथ केंद्र सरकार खिलवाड़ कर रही है। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को तुरंत इस्तफ़ा देना चाहिये, मोदी सरकार पिछले 10 सालों से युवाओं को सिर्फ छला ही है। 2 करोड़ नौकरी का वादा फेल,किसानों का वादा फेल, महिला सुरक्षा का वादा फेल इसलिए मोदी को इस लोकसभा में 400 पार का नारा जनता ने खोखला साबित कर दिया। आगे इसी तरह के गलत नीति से मोदी की सरकार कभी भी गिर सकती है। इसलिए देश के युवाओं को जनहित मुद्दों को उठाते रहना चाहिए। कार्यक्रम में मौजूद युवा आयोग के चेयरमैन और पूर्व युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुमार गौरव ने कहा कि जी तरह से सुप्रीम कोर्ट ने संज्ञान लिया और नीट के लाभार्थी का इकबालिया बयान सामने आया है। अपने गुनाह को कबूला है ऐसे में धर्मेन्द्र प्रधान को नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए इस्तफ़ा देना चाहिए एवं NEET परीक्षा कैंसल करना चाहिए। वहीँ रांची महानगर अध्यक्ष कुमार राजा जी का कहना था कि युवा कांग्रेस हर अन्याय के खिलाफ सड़क पर लड़ती आयी है और आगे भी बच्चों के भविष्य के लिए लड़ाई करेगी भारत मे डॉक्टर को भगवान कहा जाता है।

ऐसे में  नीट का एग्जाम में भ्रष्टाचार कतई बर्दाश्त नहीं होगा। वहीं युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव सन्नी सिन्हा जी कहना था कि अगर NEET परीक्षा रद्द नहीं किया जाता है तो देश भर में उग्र आंदोलन किया जयेगा दिल्ली में भी 27 को संसद भवन का घेराव किया जाएगा युवा देश का रीढ़ है। ऐसे में इनकी चिंता युवा कांग्रेस करेगी। वहीं कार्यक्रम में मुख्यरूप से प्रदेश उपाध्यक्ष निशा भगत जी, सत्यम सिंह जी, महासचिव, सौरभ अग्रवाल जी, देव शर्मा जी, फहद खान जी, शादाब खान जी, रमन सिंह बंटी जी, संदीप जी, दीनबंधु जी, लक्ष्मीकांत जी, डेविड जी, कामरान जी, पंचायती राज चैयरमैन सुनीत शर्मा जी, विक्की जी, वरिष्ठ कांग्रेसी जगदीश साहू जी, शशि भूषण राय जी, सोशल मीडिया हेड सन्नी जी, जिला अध्यक्ष विक्की ठाकुर जी, आजाद अंसारी, मोतीलाल पासवान जी, अमरनाथ मुंडा जी, जीलानी जी, प्रकाश यादव जी, नीरज सिंह नई, प्रीतम बांकीरा जी विधानसभा अध्यक्ष नीलेश उरांव जी, गौरव सिंह जी, टिंकू जी, आज़ाद जी, केशर जी समेत सैकड़ो की संख्या में युवा कांग्रेस के जाबाज सिपाही मौजूद थे ।

Related posts

चतरा : हथियार के साथ 4 अपराधी गिरफ्तार, बड़ी घटना को अंजाम देने की बना रहे थे योजना

News Desk

होंडा सिटी कार और पल्सर बाइक की सिधी टक्कर में बाइक सवार बुरी तरह घायल

News Desk

परिषदीय विद्यालयों में बच्चों की रियल टाइम अटेंडेंस को लेकर शुरू हुई सख्ती, एक दर्जन जिलों के 50 विकासखंड चिह्नित

Manisha Kumari

Leave a Comment