News Nation Bharat
झारखंडराज्य

झारखण्ड किसान महासभा के गोला, चितरपुर और दुलमी प्रखण्ड कमिटी का गठन

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

रामगढ़ : झारखण्ड किसान महासभा के गोला,चितरपुर और दुलमी प्रखण्ड कमिटी का गठन किया गया।जुलाई से प्रारंभ होगा पूरे राज्य में -किसान महाजुटान। झारखण्ड के अग्रणी किसान संगठन झारखण्ड किसान महासभा के गोला, चितरपुर और दुलमी प्रखण्ड स्तरीय पदाधिकारियों की बैठक चितरपुर के ग्रीन गणेशा काम्प्लेक्स के सभागार में हुई। बैठक की अध्यक्षता महासभा के केंद्रीय सदस्य कपिलदेव महतो ने किया। इस बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। जेकेएम द्वारा प्रखण्ड कमिटी का विस्तार करते हुए चितरपुर प्रखण्ड अध्यक्ष खुदीराम महतो को बनाया गया।दुलमी प्रखण्ड प्रभारी रीता भारती एवं गोला प्रखण्ड प्रभारी सुनीता कुमारी को बनाया गया। संगठन के कमिटी विस्तार प्रभारी एवं रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव में विधायक प्रत्याशी रहे। संतोष महतो जी ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि आगामी महीने तक रामगढ़ ज़िले में किसानों के सबसे बड़े और मज़बूत संगठन के तौर पर महासभा को स्थापित किया जाएगा। आगामी समय में झारखण्ड किसान महासभा किसानों के द्वारा किसानों के लिए प्रदर्शन और आंदोलन करेगा। इस महीने पूरे ज़िले में सघन बैठक किए जाएँगे और दस हज़ार किसानों को संगठन से जोड़ा जायेगा।गोला, चितरपुर और दुलमी के प्रगतिशील कृषक एवं युवा कृषि उद्यमी विसेश्वर महतो, गोविंद चौधरी, शिव नाथ महतो, जगेश्वर महतो, धनंजय महतो, अविनाश कुमार, प्रेम महतो जी को कमिटी में शामिल किया गया। संगठन के केंद्रीय पदाधिकारी श्री कपिल देव महतो ने बताया कि झारखण्ड किसान महासभा प्रदेश में किसानों के मुद्दों, उनके हक और अधिकार को लेकर लगातार संघर्ष करता आया है और आगे ये संघर्ष और तेज किया जाएगा। इसे एक वृहद् आंदोलन का रूप दिया जाएगा। झारखण्ड के किसानों को हर स्तर पर कृषि और अन्य विभागों द्वारा योजना बनाकर ठगा जा रहा है । राज्य में न तो धान का खरीद समय पर हो रहा, ना एम एस पी का भुगतान समय पर हो रहा, के सी सी में भ्रष्टाचार चरम पर है। अंचल कार्यालयों द्वारा किसानों को गुमराह कर उनकी जमीन हड़प ली जा रही। प्राकृतिक आपदाओं की स्थिति में मुआवजे का कोई सटीक प्रावधान नही दिखता और तमाम ऐसी कई समस्याएं है। जिसका त्वरित निदान नहीं हो रहा है। आगे संगठन को और प्रभावशाली बनाने के लिए तथा संगठन को मज़बूत करने के लिए सभी प्रखंडों में कमिटी गठित किया जा रहा है। प्रेम महतो ने कहा कि झारखंड का 90 प्रतिशत आबादी कृषि पर आश्रित है और ऐसी परिस्थिति में भी इस प्रदेश के किसानों के लिए कोई स्पष्ट कृषि नीति का न होना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है । इसके लिए सत्ता में अब तक रही सभी पार्टियां दोषी है। रीता भारती ने कहा कि – सरकार झारखण्ड के किसानों को हल्के में न ले और इनकी समस्याओ पर संज्ञान लेते हुए इनका त्वरित निदान करे। विभिन्न परियोजनाओं के नाम पर किसानों की जमीन हड़पी जा रही और मुवावजे के नाम पर ठेंगा दिखा दिया जा रहा। सुनीता कुमारी ने कहा कि-सदियों से जिन जमीनों पर किसान जोत कोड करते आ रहे उन्हें उनकी ही जमीन से बेदखल किया जा रहा। जिसे किसान महासभा बिल्कुल बर्दाश्त नही करेगा।सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि झारखण्ड किसान महासभा द्वारा राज्य के विभिन्न जिलों में किसान महजुटान किया जाएगा और किसानों को मज़बूत किया जाएगा। किसान महाजुटान रामगढ़ के बाजार समिति से शुरू होगा और 15 जिलों में महाजुटान किया जाएगा।वर्तमान सरकार को ग़लत नीतियों पर घेरा जाएगा और किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए मजबूर किया जाएगा। आगामी महीनों में सरकार को किसान कल्याणकारी नीतियों के निर्माण को लेकर कदम उठाने होंगे इसके लिए आंदोलन और प्रदर्शन किया जायेगा और इसके लिए लाखों की संख्या में किसान सड़कों पर उतरेंगे।

बैठक में दुलमी प्रखण्ड कमिटी में संजोती देवी, रेणुका देवी, ललिता देवी, संजना देवी को विभिन्न पंचायतों का प्रभारी बनाया गया ।बिनीता कुमारी, रेखा देवी और लक्ष्मी देवी को चितरपुर के पंचायतों में कमिटी गठन की ज़िम्मेदारी दी गई। गोला प्रखण्ड के संग्रामपुर पंचायत का प्रभारी सुनीता कुमारी, गीता कुमारी को कुम्हरदग़ा पंचायत,किरण गुप्ता को कोराम्बे  पंचायत प्रभारी एवम् ममता देवी को बरियातु पंचायत बनाया गया।

Related posts

गोमिया प्रखंड के होसिर पश्चिमी पंचायत मे एक कदम न्यास नामक एनजीओ ने निकाला जागरूकता मार्च

News Desk

गोमिया : स्वांग महावीर स्थान में पांच दिवसीय रुद्र महायज्ञ का होगा भव्य आयोजन

Manisha Kumari

श्रमिकों का साथ और विश्वास संगठन की शक्ति : अनूप

News Desk

Leave a Comment