रायबरेली में न्यायालय में मामला विचाराधीन होने के बाद भी विपक्षीयों द्वारा जबरन किया जा रहे निर्माण को ना रोके जाने से नाराज पीड़ित परिवार ने पुलिस के सामने ही आत्महत्या किए जाने की धमकी दी है। आपको बता दे कि आज दिनांक 23 जून 2024 दिन रविवार को रायबरेली जनपद के मिल एरिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत छजलापुर गांव में एक जमीन पर निर्माण कार्य चल रहा है। जिसको रोके जाने के लिए पीड़ित परिवार कई दिनों से जिला अधिकारी कार्यालय व उप जिला अधिकारी कार्यालय के दफ्तरों के चक्कर लगा रहा है। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। वही पीड़ितों ने जब विपक्षी को निर्माण करने से रोका तो गाली गलौज और मारपीट होने लगी। जिसको लेकर पीड़ित परिवार की सूचना पर पहुंची पुलिस द्वारा दोनों पक्षों को समझो जाकर किसी तरह से मामले को शांत कराया गया।

पीड़ित परिवार का कहना है कि अगर अवैध निर्माण को रोक नहीं गया तो क्या नाम है आपका पूरे परिवार के साथ इसी जगह पर आत्महत्या कर लेंगे आरती देवी ने बताया कि वह न्याय पाने के लिए लगातार अधिकारियों के दफ्तर के चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन न्याय नहीं मिल पा रहा है। पीड़ित महिला ने बताया कि मामला न्यायालय में विचार अधीन होने के बाद भी विपक्षियों द्वारा जबरन निर्माण किया जा रहा है।